नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) ने Bullet, Classic और Meteor मॉडल की कुल 2,36,966 मोटरसाइकिल को वापस मंगवाया है. ये देश की सबसे बड़ी ‘व्हीकल रिकॉल’ एक्सरसाइज में से एक है.
रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) की हाल में लॉन्च Meteor के मामले में दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच बनाई एवं बेची गई मोटरसाइकिल को वापस मंगवाया गया है. जबकि कंपनी के दो सबसे लोकप्रिय मॉडल Classic और Bullet के जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच बनी एवं बिक्री की गई मोटरसाइकिल को रिकॉल किया गया है.
इन मॉडलों की मोटरसाइकिल में ‘डिफेक्टिव इग्निशन कॉइल’(Defective ignition coil) की समस्या देखी गई है. इस खराब कलपुर्जे की वजह से ‘मिसफाइरिंग’ (Misfiring) की दिक्कत आती है. यह वाहन की दक्षता को कम करता है और कुछ दुर्लभ मामलों में शॉर्ट सर्किट का कारण बनता है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इस अवधि में बनाई गई सभी मोटरसाइकिल में ये दिक्कत नहीं है, बल्कि ये दुर्लभ मामला है. फिर भी कंपनी ने प्रोएक्टिव होकर रिकॉल का फैसला किया है और वह इस अवधि में बेचे गए सभी वाहनों की जांच करेगी. रॉयल एनफील्ड का अनुमान है कि इस अवधि में बेची गई मात्र 10% मोटरसाइकिल में ही इस पार्ट को ठीक करने की जरूरत पड़ेगी. इस रिकॉल में इस अवधि में विदेश भेजी गई बाइक भी शामिल है कंपनी ने कहा कि उसे इस खराबी का पता अपनी रूटीन इंटरनल टेस्टिंग में चला. इसके बाद देखा गया कि ये खराबी ऊपर बताई गई अवधि की ही मोटरसाइकिल में है तो उनकी अलग से पहचान करके रिकॉल का निर्णय किया गया. कंपनी ने स्पष्ट किया है उसके इस अवधि में बेचे गए वाहनों की पहचान ‘व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर’ से करने के बाद ग्राहकों को स्थानीय सर्विस टीम या डीलरशिप की ओर से संपर्क किया जाएगा. यदि ग्राहक खुद से पता करना चाहें तो अपने स्थानीय रॉयल एनफील्ड वर्कशॉप पर जा सकते हैं या 1800 210 007 नंबर पर कॉल करके खुद पता कर सकते हैं.