img-fluid

Royal Enfield बड़े धमाके को तैयार, जल्द लाएगी कम कीमत वाली एडवेंचर बाइक

March 05, 2022


नई दिल्लीः Royal Enfield ने साल 2022 में लॉन्च के आगाज की तैयारियां पूरी कर ली हैं और कंपनी ने इस साल सबसे पहले Scram 411 लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. रॉयल एनफील्ड 7 मार्च को भारत में बिल्कुल नई एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी जो किफायती होगी और हिमालयन का कम दमदार वेरिएंट है.

इस मोटरसाइकिल का भारतीय ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और इसे ऑफ-रोडिंग के साथ सड़क पर चलाए जाने के हिसाब से बनाया गया है. इसका मतलब ये है कि रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 411 को सिर्फ ऑफ-रोडिंग के लिए ना रखकर शहरी रास्तों पर चलाए जाने के हिसाब से भी तैयार किया है.

लाल और काले रंग के कॉम्बिनेशन में नजर आई
हाल ही में इस नई सस्ती एडवेंचर मोटरसाइकिल को दो रंगों में देखा गया है जो लाल और काले रंग के शानदार कॉम्बिनेशन में नजर आई है. हालांकि पहले भी कई बार स्क्रैम 411 को देखा जा चुका है, लेकिन डुअल टोन में ये पहली बार दिखाई दी है.


बाइक के अगले हिस्से में 19-इंच का पहिया और पिछले हिस्से में 17-इंच का पहिया दिया गया है. इस बाइक की कीमत को काफी आकर्षक रखा जाएगा जो ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ सकेगी, अनुमान है कि इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये के आस-पास होगी.

हिमालयन के मुकाबले नई स्क्रैम 411 सस्ती
रॉयल एनफील्ड हिमालयन के मुकाबले नई स्क्रैम 411 सस्ती होगी. हिमालयन के अगले हिस्से में लंबी विंडस्क्रीन, दो हिस्सों में बंटी सीट, लगेज रैक, बड़े आकार का अगला पहिया और ऐडवेंचर बाइक वाले कई अन्य पुर्जे दिए गए हैं.

इसके विपरीत स्क्रैम 411 को छोटे पहिये, सिंगल पीस सीट, छोटा सस्पेंशन ट्रैवल और पिछले हिस्से में ग्रैब रेल दी गई है. नई मोटरसाइकिल को LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन मिलने का अनुमान है जो 411 CC का है और 24.3 bhp ताकत बनाता है.

Share:

मणिपुर चुनाव में 2 की मौत, कई घायल, 3 बजे तक 78 फीसदी से अधिक मतदान

Sat Mar 5 , 2022
इंफाल । मणिपुर (Manipur) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दूसरे और अंतिम दौर (2nd and Last Phase) में शनिवार को 3 बजे तक (Till 3 pm) 78 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ (Over 78 Percent Voting) । इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई (2 Killed) और कई अन्य घायल हो गए (Few […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved