• img-fluid

    जनवरी महीने में एक के बाद एक लॉन्च होने जा रही रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल, खरीदने मचेगी लूट

  • January 14, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। अगर आप नए साल में नई मोटरसाइकिल (Motorcycle)खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जनवरी महीनें में ऑटो सेक्टर (auto sector)की दिगग्ज कंपनियां अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च (launch)करने वाली है। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, हस्कवर्ना और हीरो मोटोकॉर्प जैसे ब्रांड शामिल हैं। बता दें कि अपकमिंग मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) भी शामिल है। आइए जानते हैं जनवरी महीने में लॉन्च होने वाली नई मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से।


    Royal Enfield Shotgun 650

    शॉटगन 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन 4-स्ट्रोक SOHC एयर कूल्ड इंजन लगा है। बाइक का इंजन 47PS का मैक्सिमम पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकल में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में भी राउंड एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, फ्लैट हैंडलबार, मिड सेट फूटपेग्स, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, ट्विन शॉक रियर अब्जॉर्बर, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील और डुअल चैनल ABS जैसी खूबियां भी मिलती हैं।

    Husqvarna Svartpilen 401

    दूसरी ओर 21 जनवरी, 2024 को Husqvarna भारत में न्यू जेन Svartpilen 401 लॉन्च कर सकती है। भारत में मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि कंपनी लेटेस्ट ड्यूक 390 में पाए जाने वाले 399cc लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का यूज करेगी। बता दें कि मोटरसाइकिल में कई मैकेनिकल अपडेट भी होंगे।

    Hero Mavrick 440

    भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी में सब-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी एंट्री कर रही है। हीरो इसकी शुरुआत मैवरिक 440 (Mavrick 440) के साथ करेगी। हीरो मैवरिक को पावर देने वाला 440cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। यह अधिकतम 27bhp की पावर और 38Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    Share:

    पीयूष गोयल ने कहा- गेहूं, चावल और चीनी पर लगा निर्यात प्रतिबंध हटाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं

    Sun Jan 14 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सरकार ने यह साफ किया है कि डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कुछ आईटी हार्डवेयर उत्पादों (IT Hardware Products) पर कोई आयात प्रतिबंध (import restrictions) नहीं लगाया गया है। वहीं, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार के सामने फिलहाल गेहूं, चावल और चीनी (wheat, rice and sugar) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved