img-fluid

Royal Enfield भारत में ला रहा है 3 नई बाइक, इनमें होगा 650cc का इंजन, जानिए और खूबियां

February 16, 2022

डेस्क: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में जल्द ही तीन मोटरसाइकिल को पेश करेगा. इसमें एक क्रूजर (CRUISER), एक रोडस्टर (Roadster) और बोबर (Bobber) स्टाइल की बाइक हैं. कंपनी इन मोटरसाइकिल में 650सीसी का इंजन इस्तेमाल कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और स्पाई इमेज की मदद से जानकारी मिलती है कि इन अपकमिंग बाइक्स में 650सीसी की मोटरसाइकिल को तैयार किया जा रहा है. इन तीनों ही बाइक्स को भारत में जल्द ही पेश किया जाएगा. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी गई है. आइए इन रॉयल एनफील्ड के तीनों मॉडल्स के बारे में जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड 650सीसी क्रूजर के संभावित फीचर्स
सबसे पहले बात 650सीसी क्रूजर बाइक की करते हैं, जिसका संभावित नाम Super meteor 650 हो सकता है. अभी इस बाइक की रोड टेस्टिंग जा रही है. स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि यह एक लो स्लंग बाइक होगी, जिसमें बड़े हैंडलबार्स होंगे. इसमें राइडर्स को आराम भी मिलेगा. इस बाइक में कई अच्छे इक्विपमेंट नजर आएंगे, जिसमें एक यूएसडी फ्रंट फॉर्क (usd front fork) और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है.च इसमें एक ट्रिपर नेविगेशन सिस्म भी नजर आएगा, जो यूजर्स को डायरेक्शन दिखाने के काम आएगा, जो Meteor 350 में भी देखा जा सकता है. इसमें हैलोजन हेडलाइट नजर आएगी.


रॉयल एनफील्ड 650सीसी रोडस्टर की संभावित खूबियां
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड 650सीसी रोडस्टर बाइक होगी. इसको कई भार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग (testing) के दौरान देखा जा चुका है. इसमें रेस्ट्रो इंस्टारयर डिजाइन होगा, जैसे कम हम रॉयल एनफील्ड बाइक (Royal Enfield Bikes) में पहले से देखते रहे हैं, जिसमें एक टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, राउंड शेप की हेडलैंप बैक साइड पर छोटे आकार की राउंड टेल लाइट मिलती है. इसमें थोड़ा हैंडलबार नजर आएगा. स्पाई पिक्चर की बात करें तो 650सीसी रोडस्टर में यूएसडी फ्रंट फोर्क और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा. इसमें हेलोजन लाइट मिलेगी. इसमें एक टॉल विजर और क्रैश गार्ड्स मिलेगा.

रॉयल एनफील्ड 650सीसी बोबर की संभावित खूबियां
रॉयल एनफील्ड 650सीसी बोबर स्टाइल बाइक को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. टेस्टिंग के दौरान इसके कलर और डिजाइन को छिपाने की कोशिश की गई है, लेकिन गाड़ीवाड़ी वेबसाइट के मुताबिक, इसमें राउंड हेलोजन लाइट (round halogen light) मिलेगी. फुटपेज थोड़े आगे की तरफ मिलेंगे.

Share:

इकलौते बच्चे के पालन-पोषण में माता-पिता अक्सर करते हैं ये भूल, पड़ता है बुरा असर

Wed Feb 16 , 2022
डेस्क: ज्यादातर मामलों में इकलौता बच्चा माता-पिता को बहुत अजीज होता है और पेरेंट्स (parents) उसके पालन-पोषण ( Child care tips ) में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. वैसे ये भी सच है कि अगर घर में बच्चे अधिक हो, तो वे एक-साथ खेलकर ( Kids playing tips ) बिजी रहते हैं और वे अकेलेपन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved