• img-fluid

    Royal Enfield ने बढ़ाई इन धांसू बाइक की कीमत, जानिए नई कीमत

  • January 16, 2021

    नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नए साल में अपनी दो बाइक की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसमें Interceptor 650 और Continental GT 650 का नाम शामिल हैं। कंपनी ने इन बाइकों की कीमतों में 3000 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड अब इन दोनों 650cc मोटरसाइकिल में CEAT के बढ़िया टायर्स लगा के दे रही है। कंपनी ने भले ही इन दोनो बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं लेकिन इनके लुक और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है।


    Royal Enfield Interceptor 650 की नई कीमत : रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 की मार्क थ्री, ऑरेंज क्रश और सिल्वर स्पेक्टर कलर ऑप्शन की कीमत 3009 रुपये बढ़कर अब 2,69,764 रुपये एक्स शोरूम हो गई है। जो पहले 2,66,755 रुपये थी। इसी तरह रैविशिंग रेड और बेकर एक्सप्रेस कलर की कीमत 3089 रुपये बढ़कर एक्स शोरूम 2,77,732 रुपये हो गई है, जो पहले 2,74,643 रुपये थी। ग्लिटर और डस्ट शेड वाले कलर का दाम 3220 रुपये बढ़कर 2,91,007 रुपये एक्स शोरूम हो गया है। पहले यह कीमत 2,87,787 रुपये थी।

    Royal Enfield Continental GT 650 की नई कीमत : Continental GT 650 वेंचुरा ब्लू और ब्लैक मैजिक कलर वेरिएंट की कीमत 3167 रुपये बढ़कर अब 2,85,680 रुपये एक्स शोरूम हो गई है। वहीं आइस क्वीन और Dr Mayhem कलर बाइक की कीमत 3247 रुपये बढ़कर 2,93,648 रुपये एक्स शोरूम हो गई है। मिस्टर क्लीन कलर विकल्प को अब 3,06,923 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

    Share:

    पुलवामा : पुलिस ने आतंकवादियों के पांच मददगारों को किया गिरफ्तार

    Sat Jan 16 , 2021
    पुलवामा । पुलवामा जिले के त्राल इलाके के सीर और बाटागुंड से पुलिस ने आतंकवादियों के पांच मददगारों (ओवर ग्राउंड वर्कर- ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। यह पांचों आम जनता में दहशत पैदा करने के लिए धमकियों भरे पोस्टर गांवों में लगाते थे। इन पांचों के कब्जे से आतंकी संगठनों के धमकी भरे पोस्टर, प्रिंटर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved