img-fluid

Royal Enfield ने दिया सरप्राइज, लॉन्च की ये नई नवेली बाइक

November 24, 2024

डेस्क: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने इंडियन बाइक मार्केट में नई बाइक लॉन्च (New Bike Launch) कर दी है. नए साल से पहले इंडियम कस्टमर्स (Indium Customers) को ‘गोअन क्लासिक 350’ (Goan Classic 350) के तौर पर नया तोहफा मिला है. 350cc सेगमेंट में यह रॉयल एनफील्ड की नई बाइक है. लेटेस्ट बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल रेट्रो लुक और शानदार फीचर्स के साथ आती है. इसे कंपनी के Motoverse राइडिंग फेस्टिवल में 2.35 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.

रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल लॉ-स्लंग बॉबर स्टाइल के साथ आती है. इसमें सिंगल-सीट लेआउट, मिनी-ऐप हैंगर हैंडलबार जैसे फीचर्स हैं. इस मोटरसाइकिल में पीछे की सीट ऑप्शनल है, जिसे राइडर की सीट के बेस पर लगाया जा सकता है.

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने गोअन क्लासिक 350 में सिएट के व्हाइट-वॉल टायर का एक सेट दिया है, जो स्पोक रिम पर लगे हैं. रिम ट्यूबलेस टायर को सपोर्ट करते हैं, जो 350cc सेगमेंट में पहली बार हुआ है. गोअन क्लासिक 350 में 16 इंच का रियर व्हील (जो क्लासिक 350 के 18 इंच व्हील से कम है) भी है. यह 19 इंच के फ्रंट व्हील के साथ आएगा.


गोअन क्लासिक में रॉयल एनफील्ड की प्रीमियम 650cc रेंज जैसे मेटल स्विच क्यूब्स हैं. इसे चार अट्रैक्टिव कलर ऑपशन में पेश किया गया है. इसकी सीट की ऊंचाई 750 मिमी है, और मीटियर 350 की तरह आगे की तरफ सेट किए गए फुटपेग का एक सेट है. रॉयल एनफील्ड ने रियर सस्पेंशन ट्रैवल को 105 मिमी (क्लासिक 350 पर 90 मिमी से ऊपर) तक बढ़ा दिया है.

गोवा क्लासिक 350 में 349cc का इंजन है जो 20.2 एचपी और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. मेन चेसिस में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसका कर्ब वेट 197 किलोग्राम (क्लासिक 350 से 2 किलोग्राम ज्यादा) है. इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा.

रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये से लेकर 2.38 लाख रुपये तक है. 350cc सेगमेंट में यह रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले गोअन क्लासिक 350 मोटरसाइकिल 42,000 रुपये महंगी है.

Share:

MSP को कानूनी मान्यता देने पर विचार की सिफारिश, बढ़ते कृषि संकट पर सुप्रीम कोर्ट की समिति चिंतित

Sun Nov 24 , 2024
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (High Powered Committee) ने पिछले दो दशकों में हरियाणा, पंजाब समेत देश में कृषि (Agriculture) लागत व कर्ज (Loan) बढ़ने व उपज उत्पादन (Yield Production) घटने पर चिंता जताई है। समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved