नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी मीटियर 350 (Meteor 350) की कीमतों में इजाफा किया है। अब इस बुलेट को खरीदना 6,428 रुपए महंगा हो गया है। कंपनी ने इसके तीनों वैरिएंट फायरबॉल (Fireball), स्टेलर (Stellar) और सुपरनोवा (Supernova) को महंगा कर दिया है। नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। यानी अब आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब 6,428 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। पहले इसकी शुरुआती कीमत 192,109 रुपए थी, जो बढ़कर 198,537 रुपए हो चुकी है। कंपनी ने अप्रैल में इसमें 3 नए कलर को जोड़ा था।
मीटियर 350 की नई कीमतें
अब रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 फायरबॉल (Fireball) वैरिएंट की नई कीमत 198,537 रुपए हो गई है, जो पहले 192,109 थी। इसी तरह, स्टेलर (Stellar) की नई कीमत 204,527 रुपए हो चुकी है, जो पहले 198,099 रुपए थी। वहीं, सुपरनोवा (Supernova) की नई कीमत 214,513 रुपए हो चुकी है, जो पहले 208,084 रुपए थी। ये सभी इनकी नई एक्स-शोरूम कीमत है। सभी में 6,428 रुपए का इजाफा किया गया है।
Royal Enfield Meteor 350 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Meteor 350 ने बनाया माइलस्टोन
रॉयल एनफील्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बी गोविंदराजन ने बीते दिनों कहा था कि, “Meteor 350 का लॉन्च हमारे सफर में मील का पत्थर है। एकदम नए, ग्राउंड अप इंजन प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल-नई क्रूजर मोटरसाइकिल की शुरूआत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव था। पिछले दो सालों में Meteor 350 ने भारत में एंट्री-लेवल क्रूजर सेगमेंट में नए बेंचमार्क तैयार किए हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved