मुंबई। अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा (Akshay Kumar and Sonakshi Sinha) की मुख्य भूमिका वाली राउडी राठौर 2012 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। पिछले कुछ दिनों से ‘राउडी राठौर 2’ (Rowdy Rathore 2) सुर्खियों में बना हुआ है। प्रशंसकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। हालांकि, अब तक इससे जुड़ी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है।
इन सितारों के नाम रहे चर्चा में
फिल्म के लीड रोल के लिए अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ जैसे नाम कई बार सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली और उनकी टीम स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने अभी तक कास्ट को फाइनल नहीं किया है।
क्या अक्षय कुमार करेंगे वापसी?
कुछ सूत्रों का कहना है कि अभी फिल्म की स्क्रीप्ट पर काम चल रहा है, लेकिन लोगों के मन में अक्षय कुमार को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह इसका हिस्सा हो सकते हैं। सूत्र ने आगे बताया, “हमें सही समय पर पता चल जाएगा। हो सकता है कि अक्षय कुमार, कोई नया हीरो या कौन जानता है, दो-हीरो वाली फिल्म भी हो।” वहीं, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि “ऐसे कई नाम हैं जो इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved