img-fluid

NASA के वैज्ञानिकों द्वारा मंगल ग्रह पर भेजा गया रोवर हो रहा ऑपरेट

March 01, 2021

नई दिल्‍ली। लाल ग्रह की अबूझ पहेलियों को सुलझाने गए नासा के Mars Perseverance रोवर ने मंगल ग्रह का पहला वीडियो और ऑडियो भेजा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की ओर से हाल ही में मंगल ग्रह पर भेजा गया रोवर ने अपना काम शुरू कर दिया है। इस बीच रविवार को एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। जिसमें यह बताया गया कि मंगल ग्रह पर भेजे गए रोवर को एक बेड रूम वाले फ्लैट से ऑपरेट किया जा रहा है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की वजह से नासा के वैज्ञानिक भी वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे हैं। ऐसे में मंगल ग्रह पर भेजे गए रोवर को भारतीय मूल के ब्रिटिश भूविज्ञानी संजीव गुप्ता अपने एक बेडरूम वाले फ्लैट से उसको नियंत्रित कर रहे हैं। गुप्ता साउथ लंदन में एक सैलून के उपर एक बेड रूम के फ्लैट में रहते हैं और वहीं से वो रोवर को ऑपरेट कर रहे हैं।
[relpot]
मिशन कंट्रोल दक्षिणी कैलिफोर्निया में नासा की जेट प्रोपल्सन प्रयोगशाला (JPL) पर हैं, जहां पर रोवर को तैयार किया गया था। अखबार से बात करते हुए गुप्ता ने कहा कि मुझे कैलिफोर्निया में जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में होना चाहिए, जिसका लाउंज फ्लैट की तुलना में तीन गुना बड़ा है और जो कि सैकड़ों वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से भरा हुआ है।

बता दें कि फिलहाल रोवर को कंट्रोल कर रहे गुप्ता लंदन के इंपीरियल कॉलेज के भूविज्ञान विशेषज्ञ लंबे समय से नासा के मंगल मिशन कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं। डेली मेर की रिपोर्ट के अनुसार नासा की टीम इस समय चौबिसों घंटे काम कर रही है। गुप्ता के फ्लैट में पांच कंप्यूटर और दो बड़ी स्क्रीन लगी हुई हैं जिस पर वो रोवर की गतिविधियों को देखते रहते हैं। बता दें कि मंगल ग्रह उतरने के बाद रोवर ने लाल ग्रह की कुछ तस्वीरें भी भेजी हैं।

Share:

Honor killing in Indore: जीजा की चौराहे पर हत्या करने वाले साले पकड़ाए

Mon Mar 1 , 2021
इन्दौर। मोती तबेला क्षेत्र में रविवार को हुई ऑनर किलिंग में शामिल मृतक के दोनों सालों को पुलिस रावजी बाजार ने आज तडक़े गिरफ्तार कर लिया है, जो वारदात के बाद रतलाम भाग गए थे। उन्हें हत्या का कोई अफसोस नहीं है। उनका कहना है कि जिस दिन वह हमारी बहन को भगाकर ले गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved