• img-fluid

    मंगल पर नमूने लेने में नाकाम रहा रोवर, नासा ने कहा- आगे और बेहतर करेंगे

  • August 08, 2021

    वॉशिंगटन। अंतरिक्ष एजेंसी(Space agency) नासा (NASA) के मार्स रोवर ( Mars rover’s ) की मंगल ग्रह से चट्टानों के नमूने जुटाने की पहली कोशिश नाकाम( first attempt to collect samples of rocks from Mars failed.) रही। कार के आकार का रोवर पर्सिवरेंस (rover perseverance) इस साल फरवरी में लाल ग्रह के जेजेरो क्रेटर के अंदर जीवन संकेतों की खोज के मकसद से उतारा गया था।
    नासा(NASA) ने एक बयान जारी कर बताया है कि रोवर के पृथ्वी पर भेजे गए डाटा से पता चला है कि मंगल पर चट्टान का सैंपल लेने और इसे ट्यूब में बंद करने की शुरुआती सैंपलिंग गतिविधि में ऐसा कोई भी नमूना एकत्र नहीं हो पाया। इस विफलता के बाद वॉशिंगटन में नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के सहयोगी प्रशासक थॉमस जुर्बकेन ने कहा, पहला परिणाम ही सब कुछ नहीं है। किसी भी नए क्षेत्र में जोखिम होता है। मुझे भरोसा है कि हमारे पास यह काम करने वाली सही टीम है, जो भविष्य में सफलता के लिए समाधान की दिशा में प्रयास करेगी।


    गलती पता लगाने के बाद तय होगा अगला कार्यक्रम
    पहले प्रयास से मिले डाटा का विश्लेषण कर रही टीम से जुड़े लोगों का कहना है कि चट्टान का नमूना लेने में हुई गलती का पता लगाने के बाद रोवर द्वारा अगली सैंपलिंग का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा।

    टूटी चट्टानों को उठाता है रोबोटिक हाथ
    गौरतलब है कि रोवर के साथ कुल 43 टाइटेनियम सैंपल ट्यूब भेजी गई हैं और वह जेजेरो क्रेटर की खोज कर रहा है। वहां यह चट्टान और रेगलिथ (टूटी चट्टान और धूल) के नमूने जुटाएंगे, जिनका भविष्य में पृथ्वी पर विश्लेषण किया जाएगा। पर्सिवरेंस का सैंपलिंग और कैशिंग सिस्टम नमूने निकालने के लिए अपने 7 फुट लंबे रोबोटिक हाथ के अंत में लगे खोखले कोरिंग बिट और एक ड्रिल का इस्तेमाल करता है।

    Share:

    कुलगाम के पोम्बई इलाके में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

    Sun Aug 8 , 2021
      नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंक फिर से सिर उठाते दिख रहा है. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में शनिवार की शाम आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. आतंकियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved