भोपाल। मंडीदीप से बरखेड़ा के बीच 26.01 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का ट्रायल बुधवार को पूरा हो गया है। इस रेलखंड में तीसरी रेल लाइन पर सात जनवरी से रूटीन की ट्रेनें चलने लगेंगी। इस तरह भोपाल से इटारसी के बीच 100 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर बरखेड़ा-बुदनी रेलखंड को छोड़कर ट्रेनें चलेंगी। बाकी के रेलखंडों में तीसरी रेल लाइन पर पूर्व में रेल आवागमन को अनुमति मिल चुकी है। तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनें चलने से अप-डाउन की 200 से अधिक ट्रेनें तय समय पर चलेंगी, इनमें सफर करने वाले लाखों यात्री निर्धारित समय पर एक से दूसरे स्टेशनों पर पहुंच सकेंगे। अभी कोरोना संक्रमण की वजह से सीमित ट्रेनें ही चल रही हैं। मंडीदीप से बरखेड़ा के बीच मुंबई मध्य वृत के रेल संरक्षा आयुक्त एके जैन ने ट्रायल किया है। उनके साथ पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के अधिकारी, इंजीनियर और मंडल से डीआरएम उदय बोरवणकर मौजूद थे। ट्रायल सुबह दस बजे से शुरू हो गया था। सबसे पहले रेल संरक्षा आयुक्त व डीआरएम ने ट्रॉली निरीक्षण किया, जो मंडीदीप की तरफ से शुरू हुआ और बरखेड़ा तक गए। उसके बाद ट्रायल रैक को 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। जिसमें नई रेल लाइन खरी उतरी है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेल संरक्ष आयुक्त ने उक्त रेलखंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है। आने वाले समय में इस रेलखंड में ट्रेनों की गति को और बढ़ाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved