img-fluid

खंडवा में रीमॉडलिंग कार्य के चलते MP से गुजरने वाले 23 ट्रेनों का रूट बदला

July 12, 2024

भोपाल (Bhopal)। रेलवे (Railways) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा स्टेशन (Khandwa station) पर प्री-एनआई/एनआई कार्य के चलते 23 ट्रेनों को निर्धारित तारीखों में परिवर्तित मार्ग (Changed route) से चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) (West Central Railway (Pamre) के भोपाल रेल मंडल के सूत्रों ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन एवं मध्यप्रदेश के खंडवा में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। ये सभी ट्रेनें निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से डायवर्ट रहेंगी।


गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 18 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-रतलाम-नागदा-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 15 जुलाई से 22 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-रतलाम-नागदा-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 जुलाई से 19 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई से 22 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 17 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

इसीतरह गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 16 जुलाई एवं 20 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 15 जुलाई एवं 18 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12753 नांदेड-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 12754 निजामुद्दीन-नांदेड एक्सप्रेस 17 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-अकोला-पूर्णा होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 21 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

इसीप्रकार गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी। उन्होंने रेल यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा करें।

Share:

चुनौतियों से भरा होगा आम बजट... हर वर्ग को है इससे कुछ न कुछ उम्मीद

Fri Jul 12 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 (Narendra Modi government 3.0) के पहले आम बजट (First General Budget) से खासी उम्मीदें हैं। निम्न और मध्यवर्ग (Lower and middle class) को सरकार महत्वाकांक्षी योजनाओं के जरिये विशेष लाभ दे सकती है। नौकरीपेशा लोगों (Employed people) के लिए भी आयकर छूट सीमा (Income tax […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved