img-fluid

मेट्रो के काम के चलते रुट डावर्ट: रोबोट चौराहे की तरफ आने-जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट

December 05, 2023

इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) फेस-01 द्वारा रोबोर्ट चौराहे पर पी 181 के पास जीएसएस व लॉचिंग ग्राईंडर को पीलर के टॉप पर चढाना हैं। जिसके चलते रोबोर्ट चौराहे की तरफ से रेडिसन चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन एवं खजराना चौराहा से रोबोर्ट चौराहे (Khajrana Crossing to Robot Crossing) की ओर जाने वाला यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्सन किया गया हैं। आपका बता दें कि शहर में मेट्रो के लिए काम जोरशोर से जारी है। और जल्द ही मेट्रो की सौगात इंदौर को मिलने वाली है।


जानिए कहां किया गया रुट डायवर्ट

1. डायवर्सन के दौरान जरूरत पड़ने पर पिपल्याहाना चौराहा से रेडिसन चौराहा की ओर जाने वाली बसो का डायवर्सन रहेंगा।

2. गीताभवन से चलने वाली चार्टेट बसे व्हाईटचर्च चौराहा से नवलखा से तीन इमली से देवगुराडिया होते हुए बायपास से आवागमन कर सकेगी।

13. नवलखा से चलने वाली बसे तीन इमली होते हुए देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी।

4. तीन इमली से चलने वाली बसे देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी।

5. देवास से रेडिसन आने वाली बसे स्टार चौराहा से वापस टर्न होकर बायपास की ओर आवागमन कर सकेगी।

6. उज्जैन की ओर से आने वाली बसे रेडिसन होकर स्टार चौराहा की ओर आवागमन कर सकेगी।

7. सामान्य ट्राफिक खजराना चौराहा से रेडिसन चौराहा जाने वाला एलआईजी लिंक रोड से सर्विस रोड पर आवागमन कर सकेंगे।

8. रेडिसन से खजराना की ओर आने वाला ट्राफिक रोबोर्ट चौराहे से सर्विस रोड का उपयोग करेंगे।

9. समान्य ट्राफिक रेडिसन चौराहे से खजराना जाने वाला रोबोर्ट चौराहे से एम. आर. 09 चौराहे से एलआईजी से

लिंक रोड होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

10. सामान्य ट्राफिक खजराना से रोबोर्ट की और जाने वाला एलआईजी लिंक रोड होते हुए एम.आर.09 से विजयनगर की ओर आवागमन कर सकेगा।

 

Share:

सचिन तेंदुलकर ने अजीत अगरकर से पूछा दिलचस्प सवाल- अब आप सेलेक्टर हैं तो बताइए कि...

Tue Dec 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारतीय ऑलराउंडर (Indian all-rounder)और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Chief Selector Ajit Agarkar)सोमवार (4 दिसंबर) को 46 साल के हो गए। अगरकर को जन्मदिन (birthday)पर ढेरों बधाइयां (congratulations)मिलीं। क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों और फैंस ने अपने-अपने अंदाज में शुभमकामाएं दीं। वहीं, महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चीफ सेलेक्टर को मजाकिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved