इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक-एक प्रमुख उद्यमी और निवेशक से लगातार वन-टू-वन चर्चा की, जो आज अंतिम दिन भी सुबह जारी रही। भरपूर विश्वास के साथ अधिक से अधिक निवेश प्रदेश में लाने में जुटे शिवराज ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि हम तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं और भारत की जीडीपी में मध्यप्रदेश का विशेष स्थान है, जहां पर प्रदेश व्यक्ति की आय भी बढक़र अब 1 लाख 37 लाख हो गई है।
मुख्यमंत्री ने आज ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट में अभी सुबह ईपीआईसी हॉगकांग, और एप्रैल गारमेंट सुश्री अनु, वाइस से निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि इंदौर में हो रही समिट सही अर्थ में वैश्विक है, जिसमें दो देशों के राष्ट्रपति मौजूद रहे। वहीं 84 देशों के 431 डेलीगेट्स आए। उन्होंने कहा कि वे हर सोमवार उद्योगपतियों से भेंट लगातार कर रहे हैं और इंदौर तो देश का स्वच्छतम् शहर है ही, वहीं मध्यप्रदेश भी देश का सबसे स्वच्छ राज्य है।
जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है और प्राथमिकता से उद्योगों की स्थापना की अनुमतियां भी दी जा रही है। प्रदेश के डाकुओं का आतंक समाप्त कर दिया और ब्यूरोक्रेसी सहयोगी है और जो उद्योग लगाने आएंगे उन्हें हमारे मंत्रीगण भी सहयोग करेंगे। पर्यटन से लेकर देश की खाद्य राजधानी के रूप में जाना जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved