विदिशा। कल मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान नटेरन पहुंच रहे हैं। दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट विद्यालय नटेरन में समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम यहां अंबेडकर की अष्टधातु की मूर्ति का अनावरण व शमशाबाद विधानसभा में 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सीएम के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए रविवार को जिलेभर में दिनभर भाजपा नेता बैठकें लेते रहे। ताकि कार्यक्रम में अधिक से अधिक भीड़ जुटाई जा सके। प्रशासन ने मार्ग डायवर्ड कर दिए हैं।
कार्यक्रम में आने होने वाले वाहन ऐसे पहुंचेंगे नटेरन
नटेरन के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था की गई?है। कार्यक्रम में विदिशा की ओर से आने वाले ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस आदि मियांखेड़ी तिराहा, ताजखजूरी से खेराई गांव होते हुए कार्यक्रम स्थल नटेरन पहुंचेंगे। इसी तरह कुरवाई र्सिरोंज की ओर से आने वाले वाहन अंबानगर, ताजखजूरी, खेराई होते हुए नटेरन पहुंचेंगे। शमशाबाद की ओर से आने वाले वाहन पिपलधार, पंमारिया, सेऊ होते हुए नटेरन पहुंचेंगे। पार्किंग व्यवस्था सेऊ, खेराई तिराह नटेरन में की गई है।
ऐसी है पार्किंग व्यवस्था
गंजबासौदा, कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन को खड़ा करने के लिए पार्किंग व्यवस्था शासकीय कन्या शाला एवं पुलिस लाइन नटेरन के समाने में की गई है। वहीं दो पहिया वाहनों की व्यवस्था तहसील कार्यालय एवं मांगलिक भवन नटेरन में की गई है।
कल इस तरह से गुजरेंगे भारी वाहन
विदिशा से अशोकनगर, गुना की ओर जोन वाले वाहन करारिया तिराहे से महानीम, सिरोंज से होते हुए जाएंगे। वहीं अशोकनगर गुना की ओर से विदिशा आने वाले भारी वाहन अंबानगर, गंजबासौदा होते हुए विदिशा आएंगे। सीएम के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए वीआईपी मार्ग भी बनाया गया है। जो सीधे कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
नटेरन में इन कामों का होगा भूमिपूजन
सीएम राइज स्कूल भवन का भूमिपूजन, आईटीआई भवनए होस्टल निर्माण व स्टापक्वार्टर निर्माण का भूमिपूजन भी किया जाएगा। नवीन एसडीएम भवनए बंजारा समाज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, सुल्तानिया से सलैया तक रोड का भूमिपूजन, शेष बचे 113 गांव में संजय सागर बांध से नलजल योजनाए ग्राम ऐचदा में बिजली सब स्टेशन का भूमिपूजन होगा। कार्यक्रम 6 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट विद्यालय नटेरन में होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved