नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में भूचाल आया है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा होना बाकी रह गई है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार शाम तक अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देंगे. वहीं, दिल्ली से लेकर पटना तक मीटिंग हो रही हैं. आरजेडी विधायकों के साथ आज अहम बैठक होने जा रही है. ये बैठक आरजेडी विधायक दल की बैठक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास 5 देशरत्न मार्ग पर है.
बिहार में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे हैं. बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार की राजनीति को देखते हुए हमारे कई सारे कंसर्न रहे हैं. मीडिया के माध्यम से कई तरीकों की संभावनाएं सामने आती हैं, लेकिन हकीकत क्या चल रही है यह जानना जरूरी है. आज मेरी तमाम मुद्दों पर जेपी नड्डा जी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मुलाकात हुई. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में अपनी बातों को सामने रखा और चिताओं को भी सामने रखा.
उधर, पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी HAM पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी से मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई है. मांझी की पार्टी लगातार कहती आ रही है कि वह एनडीए के साथ है. वहीं, रविवार को सभी एनडीए विधायकों की बैठक सीएम आवास पर होगी. वहीं, बैठक से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे पास बहुमत का आकड़ा है. अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब हम अपने पत्ते खोलेंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार में आसानी से तख्तापलट नहीं होने देगी. तेजस्वी की विधायकों और पार्टी से वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हो रही है. अगर गठबंधन टूटता है को आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे.
बैठकों के लिहाज से आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद खास है. बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस तीनों दलों की आज अहम बैठक होने वाली है. दोपहर 2 बजे पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है. कांग्रेस की बैठक पूर्णिया के गोकुल कृष्ण आश्रम में होगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक पूर्णिया में करने की वजह बिहार में सियासी उथल पुथल बताई जा रही है.
कहा जा रहा है कि जेडीयू के एनडीए में जाने की स्थिति में कांग्रेस के कुछ विधायक टूट कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. हालांकि कांग्रेस के नेता इन दावों को बेबुनियाद बता रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि ये बैठक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved