img-fluid

परीक्षाओं का दौर, समय पर देना होंगे परिणाम, नया शिक्षण सत्र 1 जुलाई से

April 18, 2022

उज्जैन। कॉलेजों में परीक्षाओं का दौर चल रहा है। तय समय पर परीक्षा कराना और परिणाम देना यूनिवर्सिटी की कड़ी परीक्षा का दौर रहेगा। अभी सेकंड, फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही है। वहीं जल्द ही फस्र्ट ईयर का टाइम टेबल जारी हो जाएगा। ऐसे में ढाई महीने बाद नया शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू करने के संकेत उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दे दिए गए हैं। विक्रम विवि में परीक्षाओं का जो दौर फरवरी से शुरू हुआ वह अगले महीने भी जारी रहेगा। तकरीबन 4 महीने लगातार परीक्षाओं को कराने की चुनौती अभी डेढ़ महीना और जारी रहेगी। सबसे बड़ी दिक्कत नई शिक्षा नीति के साथ स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की समय पर परीक्षा कराने की है। तकरीबन 30000 से ज्यादा छात्र यूनिवर्सिटी से संबंधित वाले कॉलेजों में हंै, जिनका टाइम टेबल अभी आना है। इन छात्रों के प्रश्न पत्र नई शिक्षा नीति के तहत तय होना हैं। इसके लिए मशक्कत भी अंतिम दौर में है। वहीं सेकंड व फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा अभी जारी है। साथ ही मई में पीजी फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं भी होना हैं। यानी चिलचिलाती गर्मी और मई के महीने में परीक्षाएं छात्रों का पसीना छुड़ाएंगी।


हाईस्कूल की परीक्षा नहीं हुई… कॉलेज का नया शिक्षण सत्र शुरू
उच्च शिक्षा विभाग ने 2 साल कोरोना के बीतने के बाद नया शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू करने के संकेत तो दे दिए हैं लेकिन इस बार 12वीं की परीक्षा अभी तक शुरु नहीं हुई है यह परीक्षा देरी से हो रही है अप्रैल के आखिरी सप्ताह में सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होंगी जो मई के तीसरे सप्ताह तक जारी रहेंगे जिसके परिणाम भी देरी से आएंगे इस कारण भी नया शैक्षणिक सत्र यूनिवर्सिटी को समय पर शुरू करना आसान नहीं रहेगा।

Share:

एक महीने में लग जाएंगे सभी होटलों पर हिंदी के बोर्ड

Mon Apr 18 , 2022
मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश-कलेक्टर से बैठक में होटल संचालकों ने एक माह का समय मांगा उज्जैन। एक महीने के भीतर शहर की सभी होटलों पर हिंदी के अक्षरों के बोर्ड लग जाएंगे। कलेक्टर के साथ हुई बैठक में होटल संचालकों ने एक महीने का समय मांगा था जो 20 दिन बाद पूरा होने वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved