इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा अपने सभी शहर और जिला अध्यक्ष बदलने का फैसला लिया गया है। यह बदलाव करने के लिए चल रही प्रक्रिया के बीच शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। इंदौर में जिला अध्यक्ष पद के नए दावेदार को लेकर इंदौर से नेताओं द्वारा दिल्ली तक शिकायत कर दी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हरीश चौधरी ने पूरे प्रदेश में संगठन को खड़ा करने के लिए सबसे पहले सभी जिला और शहर इकाई के अध्यक्ष बदलने के लिए कहा है।
इस निर्देश के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी जिलों में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सलाह-मशविरा का काम कर लिया है। अब मोटे तौर पर अंदरूनी रूप से यह तय हो गया है कि किस जिला और शहर इकाई में किसे अध्यक्ष बनाया जा रहा है। इंदौर की जिला इकाई के अध्यक्ष पद को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी की स्थिति बन गई है। वर्तमान में इस पद पर काबिज सदाशिव यादव एक और कार्यकाल के लिए इस पद पर रहना चाहते हैं। पटवारी द्वारा स्पष्ट रूप से यह संकेत दे दिए गए हैं कि जिला इकाई में नए अध्यक्ष की ही नियुक्ति की जाएगी।
जिला इकाई में अध्यक्ष पद की दौड़ में इस समय राधेश्याम पटेल सबसे आगे चल रहे हैं। मोटे तौर पर यह माना जा रहा है कि पटवारी द्वारा उन्हीं की नियुक्ति की जाएगी। यह संकेत स्पष्ट होते ही कांग्रेस के नेताओं ने राधेश्याम पटेल को लेकर शिकायत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक यह शिकायत पहुंचा दी गई है कि जिले की विभिन्न तहसीलों के नेताओं के साथ उनका कोई सामंजस्य नहीं है। यहां तक कि उनकी अपनी देपालपुर तहसील में भी मोतीसिंह पटेल के साथ उनका सामंजस्य नहीं है।
हाल ही में अहमदाबाद के कांग्रेस अधिवेशन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेताओं के साथ संबंध निभाने वाले कांग्रेस के नेताओं को हमें मुख्य जिम्मेदारी के पद नहीं देना है। राहुल गांधी के इस बयान के परिप्रेक्ष्य में राधेश्याम पटेल को लेकर नई शिकायतें की गई हैं। इसके अनुसार उनके परिवार के राहुल पटेल अपने संबंधों का निर्वहन करने के लिए गुजरात में भाजपा के प्रत्याशी हार्दिक पटेल का चुनाव प्रचार करने और उन्हें सहयोग करने के लिए पहुंचे थे। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने हार्दिक और राहुल पटेल के एक साथ चुनाव प्रचार के दौरान के फोटो भी दिल्ली तक भेज दिए हैं। केवल परिवर्तन करने का निश्चय करने पर ही कांग्रेस में जोरदार गुटबाजी उभरकर सामने आ गई है। जिला इकाई के अध्यक्ष पद को लेकर तो हर तहसील में अलग-अलग दावेदार उभरकर सामने आ गए हैं। पटवारी के समर्थक राऊ विधानसभा क्षेत्र के मनीष पटेल दूसरे मजबूत दावेदार के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। जिले की सभी तहसीलों में उनके समक्ष भी पकड़ न होने का संकट सबसे बड़ा है। अब शिकायतों के इस दौर में आगे की लड़ाई दिलचस्प होती नजर आ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved