उज्जैन। माधव क्लब के चुनाव आगामी 19 मार्च को होना है और चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है। चुनाव जीतने के लिए शराब पार्टियों का दौर शुरू हो चुका है और दो दिन पहले इंदौर रोड स्थित अंजू श्री होटल में बंटु कलवाडिया ने शराब की पार्टी दी थी जिसमें अधिकांश सदस्य मौजूद रहे। 850 सदस्य है और 623 वोटर हैं। 19 मार्च को माधव क्लब चुनाव होंगे। उल्लेखनीय है कि कलवाडिया फिर से सचिव का चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संतोष अग्रवाल भी सचिव पद पर दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। शहर में चल रही इन पार्टियों की चर्चा बनी हुई है। व्यापारी जगत में भी माधव क्लब चुनाव की चर्चा है। उल्लेखनीय है कि माधव क्लब पूरी तरह से शराब के कल्चर में उतर चुका है। वह यहाँ परिवार के लिए कोई अलग से रेस्टोरेंट नहीं है। इसी कारण अधिकांश सदस्य केवल दारु पीने जाते हैं और परिवार को ले जाने से बचते हैं, जबकि अन्य क्लबों में फैमिली के लिए अलग से व्यवस्था होती है। धन बल के चलते ऊँचे ब्रांड की महँगी शराब देर रात तक परोसी जा रही है।
युवक की आत्महत्या के मामले में पत्नी और साले पर प्रकरण दर्ज
उज्जैन। डेढ़ माह पहले तराना निवासी एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। तराना थाना पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को नयापुरा तराना में रहने वाले लाखन पिता नारायण बाथम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजनों के बयान लिए गए जिसमें पता चला कि मृतक को उसकी पत्नी और साले द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा दी जा रही थी। थानाप्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि दोनों देपालपुर के रहने वाले हैं और जाँच के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved