img-fluid

राऊ सर्कल पर पुल के नीचे बनेगी रोटरी, अगले महीने तैयार हो जाएगा सिक्स लेन फ्लाय ओवर

April 25, 2024

इंदौर।राऊ जंक्शन (Rau Circle) पर बनाए जा रहे सिक्स लेन (six lane) फ्लायओवर(flyover)  के नीचे रोटरी (Rotary ) भी बनाई जाएगी। इसका प्रावधान है। मई में फ्लायओवर का काम पूरा हो जाएगा। पिलर और स्लैब (Pillar and Slab) संबंधी सभी काम पूरे हो गए हैं। अब केवल रोटरी और ब्रिज के दोनों तरफ की आरई वॉल का काम बाकी है। माना जा रहा है कि मई में तैयार होने के बाद जून में राऊ जंक्शन फ्लायओवर का औपचारिक उद्घाटन होगा और फिर इसे आम वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

राऊ फ्लायओवर का निर्माण करीब डेढ़ साल से हो रहा है और इसके निर्माण पर नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) करीब 30 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फ्लायओवर के नीचे जंक्शन के मध्य भाग में वाहनों की आवाजाही के लिए सुगमता के लिए रोटरी बनाना जरूरी है। राऊ जंक्शन काफी बड़ा है, क्योंकि वहां इंदौर बायपास, इंदौर-खलघाट फोर लेन, राऊ-पीथमपुर रोड के अलावा इंदौर की शहरी एबी रोड मिलती है। ब्रिज बनने से इंदौर बायपास से इंदौर-खलघाट की तरफ आने-जाने वाले वाहन राऊ जंक्शन से बिना किसी व्यवधान या ट्रैफिक जाम के गुजर सकेंगे।

महू तरफ की आरई वॉल बाकी
राऊ जंक्शन फ्लायओवर की इंदौर बायपास तरफ की आरई-वॉल का ज्यादातर काम पूरा हो गया है। अब केवल महू तरफ की आरई-वॉल बनना बाकी है। यह काम भी मई की शुरुआत में पूरा हो जाएगा। रोटरी भी मई के दूसरे पखवाड़े में बनकर तैयार होगी। इस फ्लायओवर की फिनिशिंग के भी काफी काम होंगे, क्योंकि एनएचएआई इसे शहर का एंट्री पॉइंट मानकर उसका सौंदर्यीकरण करवा रही है।

Share:

अगली सरकार के रेल मंत्री करेंगे इंदौर की तीन ट्रेनों का फैसला

Thu Apr 25 , 2024
टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस में मिल चुकी है मंजूरी इंदौर। इंदौर से तीन शहरों को जोडऩे वाली नई ट्रेनों (trains) का फैसला अगली सरकार (government)  के रेल मंत्री (Railway Minister ) करेंगे। इनमें इंदौर-मुंबई स्लीपर वंदे भारत, इंदौर-अजमेर-जयपुर एक्सप्रेस और इंदौर-कोटा के बीच नई इंटरसिटी (intercity) ट्रेन चलाने के प्रस्ताव शामिल हैं। अब विधिवत रूप से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved