इंदौर। नगर निगम शहर के प्रमुख चौराहों से यातायात सुधार के लिए रोटरियां हटाने की तैयारी में है। कई जगह ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे, ताकि यातायात सुगम हो सके। इसी के चलते नगर निगम ने पाटनीपुरा, विजयनगर, लोखंडे पुल के समीप और अन्य स्थानों से वर्षों पुरानी रोटरियां हटाई थीं। अब शहरभर के प्रमुख चौराहों की रोटरियां भी हटाने के लिए निगम आने वाले दिनों में सर्वे कराएगा।
नगर निगम के यातायात विभाग द्वारा पिछले दिनों विजयनगर की विशाल रोटरी को हटाने का काम कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया गया था। अब वहां यातायात बेहतर संचालित होता है। इसी प्रकार पाटनीपुरा चौराहे की रोटरी भी तोड़ दी गई है और वहां लगी रामसिंह भाई वर्मा की प्रतिमा चौराहे के एक खाली पड़े स्थान पर शिफ्ट की जानी है। प्रतिमा शिफ्टिंग का यह कार्य आने वाले 15 से 20 दिनों में किया जाएगा। लोखंड पुल के समीप शांतिपथ वाले चौराहे को भी संवारने का काम निगम द्वारा शुरू किया गया है और इसके चलते अब वहां आसपास के हिस्सों में ग्रीन बेल्ट बनने से लेकर आईलैंड का काम किया जा रहा है।
वहां की भी वर्षों पुरानी रोटरी तोड़ दी गई और अब यातायात की सुगमता पहले से बेहतर हो गई है। नगर निगम अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक शहर की कई रोटरियां हटाए जाने की प्लानिंग है और इसके लिए निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर जल्द ही सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। अनुमान के तौर पर प्रमुख चौराहों पर 30 से ज्यादा रोटरियां हैं, जिन्हें आने वाले दिनों मेें हटाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved