• img-fluid

    1 करोड़ 30 लाख यूनिट से रोशन इंदौर, मगर बत्ती गुल भी रही

  • November 04, 2021

    इंदौर। रोशनी के पर्व दीपावली (Diwali) पर भी बिजली कम्पनी (Electricity Company) बत्ती गुल करने से बाज नहीं आई। पिछले तीन दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में कटौती की जा रही है। दूसरी तरफ कम्पनी ने यह भी दावा किया कि धनतेरस (Dhanteras) पर 1 करोड़ 30 लाख यूनिट बिजली सप्लाय (electricity supply) की गई। दीपावली (Diwali) के त्योहार के साथ-साथ रबी सीजन (Rabi Season) के चलते सिंचाई के लिए भी बिजली का अधिक इस्तेमाल हो रहा है। कम्पनी की 4650 मेगावॉट बिजली की मांग अधिकतम दर्ज की गई। हालांकि दीपावली और उसके दो दिन उत्पादन कम होता है, क्योंकि अवकाश के कारण फैक्ट्रियां बंद रहती है, जिसके चलते मांग में कमी भी आएगी, वहीं बिजली कम्पनी ने अपने 8 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को 8 फीसदी महंगाई भत्ते का वितरण भी दीपावली के अवसर पर किया है।

    इंदौर (Indore) की पश्चिमी क्षेत्र (Western Region) विद्युत वितरण कम्पनी (Electricity Distribution Company) के अधीन 15 जिले आते हैं। शासन के निर्देश पर इनके अधिकारियों-कर्मचारियों को 8 फीसदी महंगाई भत्ते का वितरण करवाया गया है। कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर (Managing Director Amit Tomar) के मुताबिक सभी 15 जिलों के नियमित संविदा कर्मचारी और अधिकारियों को वेतनमान के 8 फीसदी महंगाई भत्ते की मंजूरी कर राशि उनके बैंक खातों में जमा करवा दी गई है, वहीं कम्पनी क्षेत्र के लगभग 14 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsourced Employees) को भी दीपावली के पहले वेतन वितरित करवा दिया गया। दूसरी तरफ रोशनी के इस महापर्व पर भी शहर के कई इलाकों में कल सुबह और दोपहर को बत्ती गुल भी रही। हालांकि आज दीपावली के अवसर पर बिजली कम्पनी ने विशेष बंदोबस्त किए हैं और अतिरिक्त अमला भी लगाया है, जो देर रात तक सभी झोनों पर मौजूद रहेगा, ताकि कहीं पर भी बिजली फॉल्ट होने या बत्ती गुल होने की स्थिति में तुरंत सुधारा जा सके। घर-घर में अतिरिक्त रोशनी तो की ही गई, वहीं शहर के सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, प्रमुख इमारतें रोशनी से नहाई हैं। बिजली की खपत दीपावली पर कई गुना बढ़ जाती है। मालवा-निमाड़ में 24 घंटे के दौरान 8 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है, जिसमें सर्वाधिक इंदौर जिले में 1 करोड़ 30 लाख यूनिट सप्लाय की गई है। घरेलू के साथ-साथ वाणिज्यिक क्षेत्र में भी बिजली की मांग इन दिनों बढ़ जाती है, वहीं रबी सीजन के चलते सिंचाई के लिए भी लाखों पम्प चल रहे हैं। बीते एक पखवाड़े में ही लगभग 1500 मेगावाट बिजली की मांग बढ़ी है। बीते 24 घंटे में अधिकतम मांग 4650 मेगावॉट दर्ज की गई, वहीं कम्पनी का कहना है कि दीपावली के रख-रखाव और कुछ तकनीकी कारणों के चलते कुछ क्षेत्रों में बिजली सुबह बंद रही। हालांकि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में इस तरह की कटौती हो रही है।


    Share:

    IND vs AFG: रोहित-राहुल ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, टी-20 में चौथी बार शतकीय साझेदारी की, देखिए दिलचस्प आंकड़े

    Thu Nov 4 , 2021
    अबू धाबी। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। सुपर 12 स्टेज के ग्रुप बी मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर जोरदार वापसी की। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद वापसी कर रही टीम इंडिया ने अबू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved