• img-fluid

    रुड़की: पीटकर तालाब में फेंका, डूबने लगा तो गांववालों को बचाने भी नहीं दिया; युवक की मौत पर बवाल

  • August 25, 2024

    रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां तालाब में एक युवक का शव मिला. शव पर जख्म के निशान मिले हैं. घरवालों ने आरोप लगाया कि गोवंश संरक्षण स्क्वाड के लोगों ने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. गांव में भारी पुलिसबल की तैनाती है.

    घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव की है. मृतक के परिजन का आरोप है कि गांव में देर रात गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम पहुंची, जहां पर टीम के सदस्यों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो टीम ने उनको डरा धमकाकर भगा दिया. मृतक का नाम मोनू है. घरवालों का आरोप है कि गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने बेटे की पिटाई कर उसे गांव के ही तालाब मे फेंक दिया. जहां पर उसकी तालाब मे डूबने से मौत हो गई. परिजन ने बताया कि ग्रामीणों ने मोनू को तालाब से निकालने की कोशिश की, पर मौके पर मौजूद गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने उन्हें गोली मारने की धमकी देकर भगाया और मोनू की तालाब में डूबने से मौत हो गई.

    गांववालों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक का शव गोताखोरों की मदद से तालाब से बाहर निकाल लिया गया. पुलिस जब शव लेने जाने लगी तो गांववाले हंगामा करने लगे. ग्रामीण पुलिस के आलाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीण गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक युवक का शव गांव में ही था. गांव में भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनका कहना है कि बेटे की हत्या हुई है. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.


    मामला शनिवार देर रात का है. जिस युवक को पुलिस पकड़ने गई थी, वह सोहलपुर निवासी 22 वर्षीय वसीम उर्फ मोनू पुत्र नसीम था, जो कि अपनी बहन के घर खाने पर गया था और वहां से अपने घर वापस लौट रहा था. मोनू जिम ट्रेनर है. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक का शव जब बाहर निकाला तो उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे. उसके शरीर पर चोटों के निशान भी थे. मामले की जानकारी पाकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और पूर्व मंत्री डॉ. गौरव चौधरी भी मौके पर पहुंचे.

    युवक के परिजनों ने पुलिस से स्कावयड टीम के सभी छह कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इस संबंध में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने एक स्कूटी सवार को गोमांस के साथ गिरफ्तार करने का प्रयास किया था, लेकिन वह बचने के लिए तालाब में कूद गया. तालाब में डूबने के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि मामले में तहरीर आई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    हरियाणा में बदल सकती है मतदान की तारीख, मंगलवार को चुनाव आयोग का ऐलान संभव

    Sun Aug 25 , 2024
    चंडीगढ़. हरियाणा (Haryana) में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीखों में बदलाव हो सकता है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. राजनीतिक दलों (Political parties) की गुहार पर मंगलवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि राज्य की सभी 90 सीटों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved