राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा (Rajkumar Rao, Janhvi Kapoor and Varun Sharma) की हॉरर -कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
कोरोना महामारी के दौर में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने पांच दिन में दिन में 13.93 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 3.06 करोड़, शुक्रवार को 2.25 करोड़, शनिवार को 3.42 करोड़, रविवार को 3.85 करोड़ रुपये और सोमवार को 1.35 करोड़ रूपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का पांच दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.93 करोड़ रुपये हो गया है । इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।
11 मार्च, 2021 को रिलीज हुई इस फिल्म रूही में जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) रूही अरोड़ा और अफजाना बेदी के डबल रोल में हैं, जबकि फिल्म में राजकुमार राव गगन अग्रवाल और वरुण शर्मा चीकू के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और रोणित रॉय भी अहम भूमिका में हैं। दिनेश विजन एवं मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हार्दिक मेहता है।