img-fluid

रूड फाइनल में, नडाल की एकेडमी में करते हैं प्रैक्टिस, अब उन्हीं से भिड़ंत

June 04, 2022


पेरिस: कैस्पर रूड किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हांने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में 2014 के अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया. 8वीं वरीयता प्राप्त रूड 23 वर्ष के हैं और अब तक किसी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं पहुंचे थे. उनके पिता 1991 से 2001 तक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी थे. रूड ने 2020 की शुरुआत से अब तक क्ले कोर्ट पर 66 मैच और 7 खिताब जीते हैं. अब उनके करियर की सबसे कठिन चुनौती उनके सामने है.

रविवार को फाइनल में वे 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल से भिड़ते हैं. रूड स्पेन में नडाल की टेनिस एकेडमी में ही अभ्यास करते हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. इससे पहले राफेल नडाल को एलेक्जेंडर ज्वेरेव के चोटिल होने से फाइनल में जगह मिल गई. ज्वेरेव ने बाएं पैर में चोट के कारण दूसरे सेट के बाद मैच छोड़ दिया. पहला सेट नडाल ने 7-6 से जीता था. नडाल ने 19 साल की उम्र में पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. इससे पहले उन्होंने नंबर-1 नोवाक जोकोविच को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. अब नडाल ही चैंपियन बनने के सबसे बड़े दावेदार भी हैं.


कैस्पर रूड और मारिन सिलिच के बीच फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल के दौरान एक पर्यावरण कार्यकर्ता कोर्ट पर घुस गई और धातु की वायर से खुद को नेट से बांधकर घुटने के बल बैठ गई. उसकी टीशर्ट पर लिखा था, ‘वी हैच 1028 डेज लेफ्ट ( हमारे पास 1028 दिन बचे हैं ).’ इस वजह से खेल करीब 13 मिनट तक बाधित रहा. फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने रूड की जीत के बाद जारी एक बयान में कहा कि फ्रांस की एक युवती कोर्ट पर घुस गई थी जिसके पास वैध टिकट था. वह कई मिनट तक कोर्ट पर ही रही, जिसके बाद 4 सुरक्षाकर्मी उसे बाहर निकालकर ले गए.

फेडरेशन ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने पहले यह पड़ताल की कि वह कोर्ट पर कैसे घुसी. उसे बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया. टूर्नामेंट निदेशक एमेली मोरेस्मो कोर्ट के प्रवेश के पास खड़ी होकर देख रही थीं. दोनों खिलाड़ियों को इस दौरान सुरक्षित लॉकर रूम में ले जाया गया.

Share:

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता चंडीगढ़ पहुंचे, गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

Sat Jun 4 , 2022
चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की संभावना है. भाजपा नेताओं ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के हाल ही में उनके आवास के दौरे के दौरान, उन्होंने केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग पर दबाव बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मिलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved