img-fluid

रोनाल्डो ने दागे 2 शानदार गोल, युवेंटस के खाते में आई आसान जीत

December 20, 2020

मिलान। लंबे समय से अपेक्षित प्रदर्शन ना करने के कारण आलोचना का शिकार हो रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल की आलोचनाओं का करारा जवाब देकर दो गोल दागे है। जिससे युवेंटस ने शनिवार को इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में पार्मा को 4-0 से करारी शिकस्त दी है। देजान कुलुसेवस्की ने अपने पुराने क्लब के खिलाफ युवेंटस की तरफ से पहला गोल किया था। इस जीत के साथ ही नौ बार का मौजूदा चैंपियन युवेंटस अंकतालिका में इंटर मिलान की बराबरी पर पहुंच गया है।

ये दोनों टीमें शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से एक अंक पीछे हैं। युवेंटस ने सेरी ए में अपने 12 मैचों में से आधे मैच ड्रा खेले थे। इस दौरान रोनाल्डो अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही थी, मगर इस धमाकेदार वापसी के साथ ही नौ बार का मौजूदा चैंपियन युवेंटस अंकतालिका में इंटर मिलान की बराबरी पर पहुंच गया है।

कुलुसेवस्की के 23वें मिनट में गोल करने के बाद रोनाल्डो ने 26वें और 48वें मिनट में गोल करके अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। टीम की तरफ से आखिरी गोल अलवारो मोराटा ने 85वें मिनट में किया था। अन्य मैचों में सांपडोरिया ने क्रोटोन को 3-1 से पराजित किया था जबकि फियोरेनटिना ने हेलास वेरोना को 1-1 से ड्रा पर रोका था।

Share:

आर्थिक तंगी से परेशान होकर Bigg Boss के घर में एंट्री लेने आए ये कंटेस्टेंट

Sun Dec 20 , 2020
मुंबई । पिछले कुछ सालों में ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का घर लोगों के लिए फेम पाने, नाम कमाने, डूबते करियर को बचाने, दिवालियापन और वित्तीय संकट से बाहर निकलने के लिए एक जगह बन गया है. बिग बॉस के घर के अंदर बंद होने के बाद वे अपना फोन छोड़कर, दुनिया से अलग हो जाते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved