• img-fluid

    FIFA World Cup: रोनाल्डो ने संन्यास लेने पर दिया बड़ा बयान, नॉर्थ मेसेडोनिया से मैच को जीवन-मरण वाला मुकाबला

  • March 30, 2022


    नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन प्लेऑफ फाइनल में मंगलवार रात (29 मार्च) पुर्तगाल का सामना नॉर्थ मेसेडोनिया से होगा। पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए यह बड़ा मुकाबला होगा। अगर उनकी टीम फाइनल में नॉर्थ मेसेडोनिया से हार जाती है तो वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगी। रोनाल्डो ने मैच से पहले अपने संन्यास के बारे में बात की। फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि संन्यास का फैसला सिर्फ वही करेंगे।

    रोनाल्डो 37 साल के हो गए हैं और उनकी टीम अगर फाइनल में नॉर्थ मेसेडोनिया के खिलाफ नहीं जीतती है तो शायद कभी उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। रोनाल्डो ने पिछले साल यूरो कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया ता। “उन्होंने कहा कि अगर मुझे लगेगा कि मैं खेल सकता हूं तो आगे भी खेलता रहता हूं। संन्यास का फैसला सिर्फ मैं करूंगा, कोई और नहीं।”


    रोनाल्डो ने कहा ईएसपीएन से कहा, “अपने भविष्य का फैसला सिर्फ मैं करूंगा। जब मुझे लगेगा कि मैं खेलने के लिए सही नहीं हूं तो नहीं खेलूंगा।” रोनाल्डो ने नॉर्थ मेसेडोनिया के खिलाफ मैच को लेकर कहा, “टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। मुझे लगता है कि इस चुनौती के लिए सभी खिलाड़ी तैयार हैं।”

    रोनाल्डो ने आगे कहा, यह मैच हमारे लिए जीवन-मरण वाला मुकाबला है। हम इसके महत्व को जानते हैं। मैं समर्थकों से अपील करता हूं कि वे हमें पूरी तरह समर्थन दें।” नॉर्थ मेसेडोनिया ने पिछले मैच में पिछले साल यूरो कप जीतने वाली इटली की टीम को हराया था। इटली की टीम लगातार दूसरी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगी। पिछली बार 2018 में भी उसे खेलने का मौका नहीं मिला था। वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहला अवसर है जब इटैलियन टीम लगातार दो वर्ल्ड कप में नहीं उतरेगी।

    Share:

    मार्केट में धूम मचानें आ गए Xiaomi तीन शानदार 5G फोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

    Wed Mar 30 , 2022
    नई दिल्ली. स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. तीनों ही स्मार्टफोन Redmi Note सीरीज का हिस्सा हैं. कंपनी ने Redmi Note 11S, Redmi Note 11 Pro Plus और Redmi 10 5G लॉन्च किए हैं. तीनों ही स्मार्टफोन MediaTek 5G प्रोसेसर के साथ आते हैं. इसमें Redmi Note […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved