img-fluid

फिटनेस के मामले में अच्छे-अच्छों को मात देते हैं रोनाल्डो, जानिए उनकी ‘कोल्ड थेरेपी’

June 13, 2022

नई दिल्ली। मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo Fitness Regime) फिटनेस के मामले में अच्छे-अच्छों को मात देते हैं, हालांकि फिटनेस को लेकर हर कोई फ्रिकमंद होता है, यहां तक कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या हॉलीवुड सेलिब्रिटी, हर कोई उनके जैसी बॉडी बनाना चाहता है! सेलेब्रिटीज जैसी फिटनेस पाने के लिए कई लोग उनकी डाइट और वर्कआउट प्लान भी फॉलो करते हैं लेकिन फिर भी उनके जैसी बॉडी नहीं बना पाते। इसका कारण है कि हर इंसान की बॉडी, हार्मोंस, लाइफस्टाइल अलग-अलग होते हैं इसलिए एक ही तरह की डाइट और वर्कआउट हर इंसान पर एक जैसा असर नहीं दिखाती।

बात कर रहे है कि दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जो कुछ समय पहले अपने 11 साल के बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें वे क्रायोथेरेपी चैंबर (Cryotherapy chamber) के बाहर खड़े हुए हैं, जिससे उन्हें अपनी फिजीक को मेंटेन रखने में मदद मिलती है। वो अपने खेल के शीर्ष पर बने रहने के लिए सबसे ज्यादा जोर फिटनेस पर ही देते हैं और इसके लिए हर कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं. इसकी एक बानगी हाल ही सामने आई। जब उन्होंने अपनी चोट से उबरने के लिए इटली से 50 हजार पाउंड (करीब 51 लाख रुपए) का खास आइस बाथ चैम्बर मंगा लिया। यह टब मामूली नहीं है इसमें कायरोथेरेपी ( Cryotherapy ice chamber) के लिए खास चैम्बर बने हैं, जिसमें बैठने से खिलाड़ी की मांसपेशियों में लगी चोट जल्दी ठीक होती है।


कायरोथेरेपी का मतलब ‘कोल्ड थेरेपी’ होता है. यह एक ऐसी तकनीक है, जिसमें शरीर कुछ मिनटों तक काफी कम तापमान के संपर्क में रहता है। एकरिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो ने यह कायरोथेरेपी चैम्बर इटली से इंग्लैंड मंगाया है। जहां वो अभी मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए प्रीमियर में खेल रहे हैं। रोनाल्डो ने इस आइस बाथ टब को इसलिए लाखों रुपए खर्च करके इंग्लैंड मंगाया गया, ताकि प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगने की सूरत में वो तेजी से रिकवर हो सके. इस आइस बाथ टब की यह खूबी है कि इसमें तापमान -200 डिग्री तक चला जाता है, जो मानव ऊतकों के उपचार और पुनर्वास में मदद करता है।

चैम्बर के भीतर अधिकतम 5 मिनट रूक सकते हैं
पूरे शरीर के उपचार के लिए, पुर्तगाली स्टार रोनाल्डो को शरीर के आकार के कैप्सूल के भीतर जाने से पहले बेसबॉल के खिलाड़ियों जैसी किट पहनाई जाएगी. इस चैम्बर में शरीर के आकार का एक कैप्सूल होता है। इसके भीतर जाते ही कैप्सूल के आस-पास लिक्विड नाइट्रोजन को पंप किया जाता है। ताकि रोनाल्डो के शरीर को एक निश्चित तापमान तक ठंडा किया जा सके। इस कैप्सूल के भीतर कोई भी शख्स अधिकतम 5 मिनट ही बिता सकता है, क्योंकि इससे अधिक देर तक रूकने की सूरत में स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।



कायरोथेरेपी से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है
इस थेरेपी की वकालत करने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि इसके जरिए शरीर में खून का संचार बेहतर हो जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। इस थेरेपी की मदद से काफी जल्दी थकान दूर हो जाती है और चोट की रिकवरी भी तेज होती है। इसलिए प्रोफेशनल खिलाड़ी इसका इस्तेमाल करते हैं। रोनाल्डो 2013 से इस थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब वो स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलते थे। उनके अलावा मैनचेस्टर यूनाइटेड में उनके साथी खिलाड़ी मार्कस रैशफोर्ड और उनके पूर्व साथी गेरेथ बेल भी अपने चोट से उबरन के लिए कर चुके हैं।

Share:

क्या है नेशनल हेराल्ड केस ? आखिर क्‍यों बढ़ी गांधी परिवार की मुश्किलें, जानिए पूरा मामला

Mon Jun 13 , 2022
नई दिल्‍ली । नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने दिल्ली में पेशी है. इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी को ED ने समन किया है, लेकिन सोनिया गांधी इस समय कोविड पॉजिटिव (covid positive) हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved