• img-fluid

    रोहतक: प्रदेश का हर वर्ग किसान नेता राकेश टिकैत के साथ : अनिल नांदल

  • February 05, 2021

    रोहतक। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। खरावड़ बाईपास पर ग्रामीणों द्वारा जहां लंगर सेवा जारी है, वहीं टोल पर भी किसान धरने पर बैठे है। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल ने कहा कि केन्द्र सरकार जब तक तीन कृषि कानूनों को रद्द व एमएसपी खरीद पर गारंटी कानून नहीं लाती है तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा और किसान घर वापसी नहीं करेगे।


    उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन से सरकार बौखला गई है और इसी लिए बोर्डरों पर कंटीले तार व लोहे की किले लगाई गई है, जोकि सरकार की क्रूरता को दर्शाती है, लेकिन किसान शांतिपूर्ण तरीक्के से अपना आंदोलन जारी रखे है और सरकार के किसी भी षडयंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। अनिल नांदल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर छह फरवरी को होने वाले चक्के जाम को लेकर गांव गांव में निमंत्रण दिया जा रहा है और यह चक्का जाम सरकार के कफन में कील साबित होगा। उन्होंने बताया कि कंडेला गांव में महापंचायत हुई थी, जिसमें पांच प्रस्ताव पास किए है। उन्होंने बताया कि महापंचायत से लौटते वक्त देर रात खरावड़ बाईपास पर किसान नेता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    किसान की देशभक्ति पर शक न करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

    Fri Feb 5 , 2021
    रोहतक। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा किसान आन्दोलन से उत्पन्न गंभीर स्थिति पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि सरकार बड़ा दिल दिखाए, किसानों की मांगें माने और तीनों कानूनों को वापस लेने के साथ ही झूठे मुकदमे भी वापस लिये जाएं, ताकि देशभक्त किसान के दिल में अविश्वास पैदा न हो। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved