img-fluid

3 मैचों में नहीं खेलेंगे रोहित, विराट और राहुल, कप्तानी करेंगे हार्दिक पंड्या

December 01, 2022

नई दिल्ली: रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल. टीम इंडिया की ये सीनियर तिकड़ी अगले साल होने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज में नहीं खेलेगी. ये सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए हालांकि अभी टीम का चयन नहीं हुआ है. लेकिन, BCCI सूत्रों की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम से इन तीनों खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. InsideSport से बातचीत में सूत्रों ने ये भी दावा किया उस T20 सीरीज में कप्तानी की बागडोर हार्दिक पंड्या संभालते दिखेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ अगले साल जनवरी में होने वाली 3 T20 मैचों की सीरीज से रोहित, विराट को आराम दिया जाएगा. जबकि उप-कप्तान केएल राहुल शादी को लेकर इस सीरीज से दूर रहेंगे. वहीं इनके अलावा दिनेश कार्तिक, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस सीरीज में खेलते नहीं दिख सकते हैं.


रोहित, विराट से आगे देखने की तैयारी
BCCI के टॉप अधिकारी के हवाले से InsideSport ने लिखा कि, ” दिसंबर में नई सेलेक्शन कमिटी का गठन होना है. वो इस पर अंतिम फैसला लेंगे कि श्रीलंका सीरीज की भारतीय टीम कैसी होगी? लेकिन इतना तय है कि अब हम कुछ नामों से ऊपर उठते दिखेंगे. रोहित, विराट को इस बारे में पहले से बता दिया गया है. वो भी इस मामले में BCCI के साथ हैं.”

अगले T20 वर्ल्ड कप को लेकर पहल
बता दें कि रोहित, विराट जैसे सीनियर का श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं खेलना टीम इंडिया के अगले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा है. दरअसल, BCCI अगले T20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पंड्या की कमान में नई टीम तैयार करने के मूड में है. रोहित, विराट या दूसरे सीनियर्स अगले टी20 वर्ल्ड कप की स्कीम का हिस्सा नहीं है. यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से सारे सीनियर नदारद रहेंगे.

Share:

नार्को में आफताब ने कबूला गुनाह! बताया कहां फेंका श्रद्धा का कपड़ा और मोबाइल

Thu Dec 1 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का गुरुवार को नार्को टेस्ट हुआ. अंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद फोरेंसिक के मनोवैज्ञानिकों की टीम ने उससे करीब 35 सवाल पूछे. लगभग सभी सवालों के उसके जवाब संतोषजनक आए हैं. करीब दो घंटे चले इस टेस्ट के बाद फोरेंसिक टीम ने पुलिस को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved