मुंबई। कलर्स पर प्रसारित होने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शो को लेकर नई अपडेट आई है। शो के प्रोड्यूसर बानीजे एशिया (Endemol Shine) ने रोहित शेट्टी के शो से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। ऐसे में शो के अपकमिंग सीजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रोहित शेट्टी इस खबरे से काफी परेशान हैं। रोहित शेट्टी के शो के आनेवाले सीजन के लिए कुछ कंटेस्टेंट्स लॉक भी कर लिए गए थे।
मई में शुरू हो सकती है शो की शूटिंग
खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली थी। ऐसे में इस रिपोर्ट से फैंस भी काफी निराश हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लिए मई में कंटेस्टेंट शूट के लिए एक इंटरनेशनल स्थान पर जाने वाले थे।
इन नामों की है चर्चा
शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो कई संभावित नामों की चर्चा सोशल मीडिया पर जोर पकड़े हुए है। इन नामों में बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी, बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग का नाम शामिल है। इसके अलावा दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी और बॉक्सर नीरज गोयत का भी नाम सामने आया है। हालांकि, शो की तरफ से अभी किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खतरों के खिलाड़ी के पिछले सीजन की बात करें तो पिछले साल करणवीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved