img-fluid

‘सिंघम अगेन’ के ‘सत्या’ पर अलग से फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी, टाइगर श्रॉफ आएंगे नजर

November 10, 2024

मुंबई। अभिनेता टाइगर श्रॉफ सिंघम अगेन (Tiger Shroff Singham again) की सफलता का लुत्फ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाया है, लेकिन अभिनेता इस बात से खुश हैं कि दर्शकों ने फिल्म में उनके किरदार को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित यह पहली फिल्म है, जिसमें टाइगर पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे और अभिनेता को अब उम्मीद है कि उन्हें इस कॉप यूनिवर्स में एक अलग तरह की फिल्म मिलेगी।

‘सत्या’ पर बनेगी फिल्म
हाल ही में टाइगर ने भविष्य में अपने किरदार पुलिस अधिकारी ‘सत्या’ के बारे में एक अलग फिल्म बनाने की संभावना की पुष्टि की। अभिनेता ने रोहित शेट्टी के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें अपने कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनाया और उन्होंने बताया कि उनकी ओर से कम से कम एक फिल्म डिजाइन की जा सकती है।



टाइगर को एक फिल्म की उम्मीद
टाइगर ने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि फिल्म की समयसीमा क्या है और रोहित शेट्टी ने इसकी योजना कैसे बनाई है, लेकिन उन्हें इसकी उम्मीद है। टाइगर ने कहा, ‘मुझे नए संस्करण में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। मैं वास्तव में फिल्म के साथ-साथ अपने प्रति मिल रहे सभी प्यार और प्रशंसा का आनंद ले रहा हूं। मैं पूरी विनम्रता से सोचता हूं कि शायद एक फिल्म हो सकती है। हालांकि, मुझे नहीं पता कि कब और फिर, यह सब रोहित सर की लाइनअप पर निर्भर करता है और उन्हें कब ऐसा करने का मन करता है और जब उन्हें लगता है कि इस पर काम शुरू करने का सही समय है।’

टाइगर ने की अजय की तारीफ
अभिनेता ने कहा कि जब से उन्होंने सिनेमा देखना शुरू किया है, तब से वे अजय देवगन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और सिंघम अगेन हर तरह से उनके लिए वरदान की तरह है। उन्होंने कहा, ‘कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना वाकई सम्मान की बात है। रोहित सर का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे जिस तरह से पेश किया और इतने बड़े सितारों के बीच मुझे प्रभाव डालने का मौका दिया। मुझे ऐसा इसलिए लगता है, क्योंकि मैं आमतौर पर अजय सर, उनके आभामंडल और उनके काम के तौर-तरीकों को देखता हूं। मैं उनका प्रशंसक हूं, इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए प्रशंसा काफी स्वाभाविक रूप से आई।’

फिल्म के कलाकार
‘सिंघम अगेन’ में टाइगर अजय, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ शामिल हुए। इस फिल्म को रोहित शेट्टी के पुलिस बदला लेने वालों की एक बड़ी टोली के रूप में कल्पना की गई थी। निर्माता फिल्म के अंत में दबंग से चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान को भी लाए, जिससे पूरा यूनिवर्स पहले से कहीं अधिक भव्य दिखाई देने लगा।

Share:

नासा के मिशन में मदद करेगी मस्क की कंपनी, स्पेसएक्स मंगल की ऑरबिट में लगाएगा खास सैटेलाइट

Sun Nov 10 , 2024
नई दिल्‍ली । एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी अब मंगल ग्रह (Mars Planet) से संपर्क में अहम भूमिका निभाने जा रही है। इसको लेकर गुरुवार को एक अहम बैठक भी हुई। इसके मुताबिक यह स्टारलिंक (Starlink) की तर्ज पर तैयार किया जाएगा और नासा (NASA) के मंगल मिशन (Mars Mission) में मदद करेगा। मीटिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved