img-fluid

रोहित शेट्टी ने ‘सिघंम अगेन’ में सलमान खान के कैमियो पर कहा, ‘दोनों वर्ल्ड…’

October 28, 2024

मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (‘Bigg Boss 18’) के लेटेस्ट एपिसोड में ‘सिंघम अगेन’ (‘Singham Again’) का जमकर प्रमोशन हुआ। अजय देवगन और रोहित शेट्टी (Ajay Devgan and Rohit Shetty) ने ‘वीकेंड का वार’ के दौरान शो के होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती मजाक की। घरवालों के साथ टास्क किया और फिर सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया। रोहित ने रिएलिटी शो के मंच पर खड़े होकर बताया कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान का कैमियो होगा या नहीं।



क्या बोले रोहित शेट्टी?
सलमान ने रोहित और अजय का स्वागत करते हुए कहा, ‘अजय और रोहित…आपका स्वागत है बिग बॉस में।’ रोहित बोले, ‘और आपका स्वागत है हमारे कॉप यूनिवर्स में।’ इसके बाद, सलमान ने रोहित और अजय के साथ थोड़ी बहुत मस्ती की और फिर रोहित ने कहा, ‘टाइम ऐसे ही गुजर जाता है। अब ‘सिंघम’ को ही देख लीजिए। 13 साल पहले हमने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी। यहां तक पहुंच जाएंगे कभी नहीं सोचा था। मजे की बात ये है कि ‘दबंग’ और ‘सिंघम’ एक ही समय पर आई थीं और अब देखिए दोनों वर्ल्ड जुड़ने जा रहे हैं।’

बिग बॉस के मंच पर सलमान ने किया था वादा
रोहित ने सलमान को याद दिलाया कि साल 2021 में जब वह कटरीना के साथ ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस’ के मंच पर आए थे तभी उन्होंने उसने वादा लिया था कि वह ‘सिंघम अगेन’ में बतौर चुलबुल पांडे कैमियो करेंगे। रोहित बोले, ‘तो ये कमाल हो गया। ये कमिटमेंट यहां पर शुरू हुई थी और यहीं पर ये हुआ कि हमने अनाउंस किया कि चुलबुल और सिंघम साथ आ रहे हैं।’

Share:

अफगानिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप 2024 का खिताब; अटल ने श्रीलंका के उड़ाए परखच्चे

Mon Oct 28 , 2024
नई दिल्‍ली । अफगानिस्तान ए (Afghanistan A)ने रविवार को एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024(ACC Emerging Teams Asia Cup 2024) का खिताब अपने नाम(Title in your name) कर लिया। अफगनिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका (Sri Lanka in the finals)को 7 विकेट से रौंदा और नया कीर्तिमान रचा। अफगानिस्तान ए ने पहली बार टूर्नामेंट की ट्रॉफी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved