• img-fluid

    इस मशहूर विलन के बेटे है Rohit Shetty, ऐसे की अपनी करियर की शुरुआत…

  • March 14, 2021

    नई दिल्‍ली । रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का नाम जब जेहन में आता है तो एक ऐसे डायरेक्टर (Director) की छवि सामने आती है जिन्हें एक्शन और कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं और उन्होंने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. बहुत कम लोगों को ये पता होगा की कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) 70s के जाने-माने विलन एम बी शेट्टी (MB Shetty) के बेटे हैं. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन संग रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने काफी सारी फिल्मों में काम किया है. करियर के शुरुआती समय से ही दोनों की बॉन्डिंग शानदार रही है. रोहित के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं डायरेक्टर (Director) के बारे में कुछ बातें.


    रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का जन्म 14 मार्च, 1973 को मुंबई में हुआ था. शुरुआती समय में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को काफी संघर्ष करना पड़ा. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे एक असिस्टेंट डायरेक्टर (Director) की भूमिका में थे. अजय देवगन की ही कुछ अन्य फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर (Director) के रूप में काम करने के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) के ही साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म बनाई. फिल्म का नाम था जमीन. मगर एक्शन के उस्ताद के करियर में जब कॉमेडी का तड़का लगा तो सबकुछ बदल गया. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए.

    गोलमाल ने किया कमाल
    साल 2006 में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म गोलमाल सुपरहिट रही और इसके बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद संडे, गोलमाल रिटर्न्स, ऑल द बेस्ट और गोलमाल 3 जैसी फिल्मों से रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कॉमेडी फिल्मों के सबसे सफल डायरेक्टर (Director) बन गए. इत्तेफाक ये कि इनमें से सभी फिल्मों में उन्होंने अजय देवगन को कास्ट किया.

    अजय देवनग (Ajay Devgn) संग खूब जमा रंग
    फिर साल 2011 में अजय देवगन के साथ ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का नया एक्सपेरिमेंट देखने को मिला जो सुपरडुपर हिट रहा. सिंघम फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) एक कॉप के रोल में नजर आए और दर्शकों के दिलों में छा गए. ये फिल्म रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्म तो रही ही साथ ही अजय देवगन के करियर के लिए भी टर्निंग प्वाइंट साबित हुए. इस फिल्म के जरिए लंबे वक्त बाद लोगों ने अजय देवगन को एक्शन अवतार में देखा और खूब पसंद किया.

    अबकी बार सूर्यवंशी का है इंतजार
    शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले जैसी फिल्में बनाई जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. मगर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इस समय करियर के पीक पर चल रहे हैं. सिंघम तो उनके साथ हमेशा से रहे हैं. सिंबा की भी एंट्री हो चुकी है. अब बारी सूर्यवंशी फिल्म की है. जो कोरोना की वजह से 2020 में रिलीज नहीं हो सकी थी.

    साल 2021 में फैन्स बड़ी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी यानी अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार का भौकाल एक साथ नजर आएगा. माना जा रहा है कि ये फिल्म 30 अप्रैल, 2021 को रिलीज की जाएगी.

    Share:

    जानवरों के पेट में पलेंगे इंसानी बच्‍चे, scientist कर रहे प्रयोग

    Sun Mar 14 , 2021
    टोक्‍यो। जापान के एक स्टेम-सेल वैज्ञानिक (Stem cell scientist) को वहां की सरकार ने एक खास शोध के लिए सरकारी सहायता (Government aid) देने की शुरुआत की है. वैज्ञानिक उस तरीके पर काम कर रहा है, जिससे पशुओं के गर्भ में मानव-कोशिकाओं का विकास (Development of human cells in the womb of animals) हो सकेगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved