मुंबई (Mumbai)! ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) इस वक्त टीवी (TV) का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो है। इस शो का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एपिसोड में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी हर हफ्ते अलग-अलग टास्क और स्टंट करते नजर आते हैं। इस शो के कुछ अपडेट्स कलर्स टीवी इंस्टाग्राम से शेयर किए गए हैं। अगले एपिसोड का प्रोमो आउट हो गया है। जिसमें अर्चना गौतम को शो से बाहर किया जा रहा है।
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से रूही चतुर्वेदी और डेजी शाह समेत कुछ कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं। जिसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि अर्चना गौतम भी रोहित शेट्टी के शो से बाहर होने वाली हैं। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो के मुताबिक, अर्चना पर शो के नियमों के उल्लंघन का आरोप है, जिसके बाद रोहित शेट्टी उन्हें शो छोड़ने के लिए कह रहे हैं।
कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में रोहित शेट्टी कहते हैं, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। नियमों के मुताबिक आप शो में नहीं रह सकते।’ प्रोमो में एक क्रू मेंबर अर्चना पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाता नजर आ रहा है। जिस पर अर्चना रोते हुए कहती हैं, ‘वह झूठ बोल रहा है और मुझे धोखा दे रहा है। उसने मुझसे उसे चूमने के लिए कहा, मैंने कहा नहीं।’ इसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं कि अर्चना अब शो का हिस्सा नहीं बन सकतीं। इसके बाद अर्चना को रोते हुए शो के सेट से बाहर निकलते देखा गया।
प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अर्चना ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से बाहर हो जाएंगी। लेकिन क्या सच में ऐसा होने वाला है या शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने अर्चना के साथ मजाक किया है, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved