नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत की नज़र अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज (test series) पर है। पहला मैच चार मार्च को खेला जाना है, लेकिन उससे पहले कुछ ऐसा हुआ कि रोहित शर्मा सुर्खियों में आ गए। मंगलवार को लगातार रोहित शर्मा की ओर से कुछ ऐसे ट्वीट आए कि लोगों को शक हुआ कहीं ट्विटर अकाउंट हैक तो नहीं हो गया। कप्तान रोहित शर्मा के इन ट्वीट्स पर फैन्स का हैरानी भरा रिएक्शन सामने आया।
रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट (twitter account) से कुछ ऐसे ट्वीट हुए, जिससे फैंस को ये लगा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है। रोहित शर्मा ने सबसे पहले ट्वीट किया है कि उन्हें सिक्के उछालना पसंद हैं खासकर जब वो उनके पेट पर आकर गिरें। इसके बाद रोहित शर्मा ने ट्वीट किया है कि मधुमक्खी बढ़िया वैक्सिंग बैग (waxing bag) का काम करतीं हैं। इसके बाद रोहित शर्मा यहीं नहीं रूके उन्होंने ट्वीट किया कि क्रिकेट बॉल खाने लायक होती हैं, सही है ना।
रोहित शर्मा के ये ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया। फैन्स ने रिएक्शन (Fans’ reaction) दिया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कुछ फैन्स ने लिखा कि रोहित शर्मा आज अलग ही मूड में हैं। इससे पहले जब रोहित शर्मा ने ट्वीट किया था तब ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि विराट कोहली को चिढ़ाने के लिए इस तरह के ट्वीट किए जा रहे हैं। एक क्रिकेटर ने लिखा कि मुंबई क्रिकेटर (mumbai cricketer) ने आधा दिन बड़ा पाव के साथ गुजारने के बाद ये ट्वीट किया है। जबकि एक फैंस ने लिखा कि ये रोहित शर्मा को हुआ क्या।
टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहला टेस्ट मोहली के मैदान पर खेलना है, जिसके लिए टीम इंडिया ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने भी रोहित शर्मा के ट्वीट पर मज़ेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि यह कह सकते हैं कि इससे बेहतर भी ऑप्शन हैं। युजवेंद्र चहल ने भी ट्वीट कर लिखा कि भैया? क्या हो रहा है, सब ठीक है ना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved