नई दिल्ली। एशिया (Asia) के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट (cricket tournament) एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होने जा रहा है। भारतीय टीम (Indian Teem) अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच कैंडी में खेला जाएगा। भारतीय टीम चार साल बाद वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। पिछली बार दोनों का आमना-सामना 2019 विश्व कप में हुआ था। तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैनचेस्टर में 140 रन की शानदार पारी खेली थी।
पिछले साल एशिया कप में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब एक मैच भारत और एक पाकिस्तान ने जीता था। हालांकि, तब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और इस बार यह वनडे प्रारूप में होगा। टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। पाकिस्तान ने सुपर-4 में टीम इंडिया को हराया था। रोहित शर्मा की टीम उस हार का बदला लेने भी उतरेगी। खुद भारतीय कप्तान एक बार फिर से उसके खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। रोहित का बल्ला दोनों टीमों के बीच मैच में खूब चला है। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।
रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो वनडे में शतकीय पारी खेली थी। वह इस बार हैट्रिक पूरा करने उतरेंगे। 2019 विश्व कप में शतकीय पारी खेलने से पहले हिटमैन ने 2018 में एशिया कप के दौरान दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, पिछली तीन पारियों में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 50 रन का आंकड़ा पार किया है। 2018 एशिया कप में उन्होंने एक 52 रन की पारी भी खेली थी।
वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को देखें तो हिटमैन ने 16 पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 51.42 की औसत से 720 रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक और छह अर्धशतक हैं। रोहित ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 2008 से 2018 तक 22 मैच खेले हैं। इस दौरान 21 पारियों में उन्होंने 745 रन बनाए। उनके नाम एक शतक और छह अर्धशतक है। इस दौरान हिटमैन का औसत 46.56 का रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोहित आगामी संस्करण में एक बार फिर तूफानी प्रदर्शन करेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved