img-fluid

पिंक बॉल टेस्ट मैचों में कैसे है रोहित शर्मा के आंकड़े, जानें एडिलेड में बल्ले से धमाल का है इंतजार

December 01, 2024

नई दिल्‍ली । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma)को पिंक बॉल से टेस्ट मैच (test match with pink ball)खेलने का अनुभव है। वे अब तक तीन डे-नाइट टेस्ट मैच (three day-night test matches)खेल चुके हैं। हालांकि, अभी तक कोई बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं निकली है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले जान लीजिए कि पिंक बॉल से हिटमैन रोहित शर्मा के आंकड़े कैसे हैं, क्योंकि वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे और सीधे दूसरा टेस्ट मैच में खेलने वाले हैं। ऐसे में उन पर दबाव होगा और प्रैक्टिस गेम का एक दिन पहले ही बारिश के कारण धुल चुका है।


रोहित शर्मा के पिंक बॉल टेस्ट मैच के आंकड़ों की बात करें तो वे अभी तक तीन पिंक बॉल गेम खेले हैं। इनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रन है। वैसे भी भारत के लिए सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने पिंक बॉल से शतक जड़ा है। वह हैं विराट कोहली। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा किया था। वहीं, रोहित शर्मा तीन मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं। उनका औसत 43.3 का है। उन्होंने कुल रन 173 बनाए हैं। ऐसे में अगर भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला जीतना है तो रोहित शर्मा को अपने अनुभव का इस्तेमाल करके बड़ी पारी खेलनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया है कमजोर

ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लग चुके हैं। मिचेल मार्श अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, जबकि जोश हेजलवुड पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड भी इंजर्ड हैं और ये वही हेजलवुड हैं, जिन्होंने पिछली बार एडिलेड में भारत को 36 रन पर पिंक बॉल टेस्ट मैच में आउट कर दिया था। उस मैच में हेजलवुड को दूसरी पारी में 5 विकेट मिले थे। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या है। ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी ओपनर नहीं है। नाथन मैकस्वीनी को उन्होंने पहले टेस्ट मैच में मौका दिया था, लेकिन वे छाप छोड़ने में असफल रहे थे।

Share:

EVM गड़बड़ी को लेकर फिर बोले-शरद पवार कहा-मेरे पास सबूत

Sun Dec 1 , 2024
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के नतीजों पर ईवीएम (Electronic Voting Machine) को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि ईवीएम (EVM) में वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई है, हालांकि उनके पास इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है। पुणे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved