• img-fluid

    वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, टी20 विश्व कप खेलने के दिए संकेत; जानिए क्या कुछ कहा

  • December 25, 2023

    नई दिल्ली: रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए मौजूद है. टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर संकेत दिए हैं. इससे पहले आईं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया जा रहा था कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


    प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे सामने जो भी है, मैं उसे खेलने के देख रहा हूं. रोहित शर्मा की इस बात से ये कहीं न कहीं ये साफ हो रहा है कि वो 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलते है या नहीं.

    भारतीय कप्तान ने इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में केएल राहुल को लेकर कहा कि उन्हें केएल राहुल पर भरोसा है. वो नंबर चार और पांच पर अच्छी बैटिंग करते हैं. टेस्ट में वो विकेटकीपिंग कर सकते हैं. मुझे पता है कि वो कितने वक़्त तक ऐसा कर सकते हैं.

    रोहित शर्मा ने टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि बीते 5 से 7 सालों में भारतीय पेसर ने विदेशी सरज़मीं पर अच्छा प्रदर्शन किया है. हम शमी को मिस करेंगे. युवा उनकी जगह लेने की कोशिश करेंगे. हालांकि ये आसान नहीं होगा.

    Share:

    'वे राम के आचरण से बहुत दूर', कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर साधा निशाना

    Mon Dec 25 , 2023
    नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पार्टी राम की बात करती है, लेकिन उनका व्यवहार राम जैसा नहीं है. राम मंदिर पर विपक्ष के रुख पर सिब्बल ने कहा कि यह पूरा मुद्दा एक दिखावा है. उन्होंने कहा, “वे (बीजेपी) राम की बात तो करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved