img-fluid

रोहित शर्मा की नजर 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर, सहायक कोच के साथ कर रहे खास तैयारी!

March 13, 2025

नई दिल्ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद रिटायरमेंट की अफवाहों को खत्म कर दिया था, जो टीम के दुबई में आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournament) के लिए आने से पहले ही बाहर की चर्चा का हिस्सा बनी हुई थी। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ‘एक और बात। मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहा हूं, मैं इसलिए यह बता रहा हूं ताकि आगे कोई अफवाह न फैले। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर की कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई। हालांकि, 2027 वनडे विश्व कप खेलने पर उनकी नजरें हैं। वहीं, एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं, जिसमें भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर (Assistant coach Abhishek Nair) उनकी काफी मदद करने वाले हैं।


एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित 2027 विश्व कप तक अपने वनडे करियर को खींचना चाहते हैं। उन्होंने पिछले साल जून में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था। सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि रोहित ने अफ्रीकी इवेंट के लिए फिट और कॉम्पिटेटिव बने रहने की योजना बनाई है। उनकी योजना का मुख्य व्यक्ति उनके पूर्व मुंबई टीम के साथी अभिषेक नायर होंगे, जो उनकी फिटनेस, बैटिंग और अप्रोच पर फोकस करने में सहायता करेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उनकी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा नायर के होने की संभावना है, जिन्हें आधुनिक तकनीकों और शैलियों वाले एक बेहद बुद्धिमान कोच के रूप में देखा जाता है। भारतीय टीम में कई खिलाड़ी जिनमें केएल राहुल भी शामिल हैं, जिन्होंने या तो उनके साथ काम किया है या वर्तमान में उनके साथ काम कर रहे हैं। वास्तव में, राहुल ने एक से अधिक अवसरों पर नायर से मिले मार्गदर्शन का श्रेय उन्हें दिया है और उनके साथ काम करना जारी रखा है। रोहित अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में अपने पूर्व मुंबई टीम के साथी के साथ टीम अप करेंगे।’

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोहित टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय रहने का इरादा रखते हैं। लेकिन उनका भविष्य आगामी आईपीएल सीजन पर निर्भर करेगा। टूर्नामेंट के बाद जून में पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का इंग्लैंड दौरा होगा और चयनकर्ताओं ने अभी तक भारत के कप्तान पर कोई फैसला नहीं लिया है। सीरीज के लिए उनके चयन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, ‘पहले आईपीएल खत्म होने दो। केवल एक ज्योतिषी ही भविष्य के बारे में इतना आगे सोचता है।”

Share:

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी... साल 2043 तक यूरोप के 44 देशों पर होगा इस्लामिक शासन

Thu Mar 13 , 2025
लंदन। बाबा वेंगा (Baba Vanga) एक बुल्गेरियाई भविष्यकर्ता (Bulgarian prospector) है, जिन्होंने कहा है कि साल 2043 तक यूरोप के 44 देशों (44 countries in Europe) में मुस्लिम शासन (Muslim rule) होगा. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां उनके जीवनकाल में और उसके बाद भी दुनिया भर का ध्यान आकर्षित करती रही हैं. हालांकि,एशिया के किसी देश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved