नई दिल्ली: रोहित शर्मा को हमने बरसों तक सलामी बल्लेबाज के तौर पर ओपनिंग करते देखा है, लेकिन बुधवार (7 दिसंबर) को वह नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. भारतीय टीम को उनकी जरूरत थी और उन्होंने अंगूठे की चोट के बावजूद बहादुरी दिखाते हुए अपनी टीम का साथ दिया. नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज ने 28 गेंदों में 51 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन भारत जीतने में नाकाम रहा. ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित की साहसी पारी की सराहना की, लेकिन साथ ही सवाल किया कि अगर उन्हें बल्लेबाजी करनी ही थी, तो उन्होंने ऐसा थोड़ा पहले क्यों नहीं किया?
सुनील गावस्कर ने एक चर्चा के दौरान सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, ”रोहित शर्मा की क्वॉलिटी और क्लास के बारे में हर कोई जानता है. चूंकि भारत इतने करीब आ गया तो सवाल यह है कि वह पहले बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आए? अगर वह नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं तो उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. ऐसा मुझे लगता है कि वह वह क्या कर सकते थे. अक्षर पटेल थोड़ा अलग खेल सकते थे.”
उन्होंने आगे कहा, ”जब अक्षर ने देखा कि यह शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर आने वाले हैं, तो वह शायद सोच रहे थे कि शायद रोहित शर्मा बल्लेबाजी नहीं करने जा रहे हैं. और इसीलिए उन्होंने शॉट खेला. जब वे उस अवस्था में थे तो उस शॉट को खेलने की जरूरत नहीं थी. अगर दूसरे छोर पर रोहित आते तो अक्षर अलग ढंग से बल्लेबाजी करते. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, कौन जानता कि परिणाम अलग हो सकते थे.”
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा का अंगूठा चोटिल हो गया था. वह स्लिप में एक गेंद को लपक रहे थे और इस प्रक्रिया में गेंद उनके बाएं हाथ के अंगूठे में लगी और खून बहने लगा. भारतीय कप्तान तुरंत मैदान से बाहर चले गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें पता चला कि उंगली अपनी जगह से हट गई है और उन्हें टांके लगाने की जरूरत है. घंटों बाद जब भारत 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए संघर्ष कर रहा था, तो उन्होंने पैड पहने और बल्लेबाजी करने उतर गए.
भारत अब तीसरा और अंतिम वनडे मैच चटगांव में खेलेगा. इस मैच में भारत को सिर्फ सांत्वना जीत की जरूरत है, क्योंकि सीरीज उनके हाथ से निकल चुकी है. टीम तीसरा वनडे रोहित शर्मा के बिना खेलेगी. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पुष्टि कर दी है कि चोट भारतीय कप्तान को कम से कम अगले गेम के लिए एक्शन से बाहर रखेगी. तेज गेंदबाज दीपक चाहर कुलदीप सेन की भी कमी खलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved