नई दिल्ली: टी20 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. केएल राहुल तो अच्छी लय में नजर आए. लेकिन रोहित शर्मा रंग में नहीं दिखे. वो एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे. राहुल ने तो 33 गेंद में 57 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. लेकिन, भारतीय कप्तान रोहित 14 गेंद में 15 रन बना पाए. उनका स्ट्राइक रेट 107 का रहा. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया.
रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने पहले चार ओवर में 47 रन जोड़े. इसमें से अकेले 43 रन केएल राहुल के बल्ले से आए. इस ओवर तक रोहित का खाता तक नहीं खुला था और वो 4 गेंद खेल चुके थे. पांचवें ओवर में जाकर रोहित का खाता खुला. अगले ओवर में जरूर उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की लगातार दो गेंद पर चौका और छक्का जड़ा. यह ओवर खत्म हुआ तो रोहित का स्कोर 9 गेंद पर 13 रन पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद वो एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए और भारतीय पारी के 9वें ओवर में एश्टन एगर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में डीप मिडविकेट पर कैच आउट हो गए. इस तरह रोहित की पारी का अंत हुआ. वो 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए.
राहुल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसमें से 57 रन तो अकेले राहुल के बल्ले से निकले थे. बता दें कि पिछली 10 पारियों में रोहित ने महज एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने टी20 में पिछला अर्धशतक श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के मैच में लगाया था. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी वो 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया आने से पहले रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में भी बल्ले से नाकाम रहे थे. वो 3 मैच में से दो में खाता तक नहीं खोल पाए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved