• img-fluid

    आठवी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्‍सा लेंगे रोहित शर्मा, इन पांच खिलाड़ी को पहली बार मिलेगा मौका

  • September 14, 2022

    नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी-20 विश्व कप खेलने जा रही टीम इंडिया (team india) में दूसरी टीमों के मुकाबले भले ही उम्रदराज क्रिकेटर अधिक हों, लेकिन यह टीम पिछले कई टी-20 विश्वकप के अनुभवों से लबरेज है। टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और दिनेश कार्तिक तो टी-20 विश्व चैंपियन (T20 World Champion) भी रह चुके हैं। दोनों 2007 में हुए पहले विश्वकप को जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। 15 सदस्यीय टीम में 10 क्रिकेटर ऐसे हैं जो पहले टी-20 विश्व कप खेल चुके हैं। पांच क्रिकेटरों दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल (Akshar Patel and Harshal Patel) का यह पहला टी-20 विश्व कप होगा।



    रोहित अब तक खेले हैं सभी टी-20 विश्वकप
    रोहित शर्मा के नाम अनोखी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। यह उनका आठवां टी-20 विश्वकप होगा। इसका मतलब यह हुआ कि रोहित 2007 से 2021 तक हुए सभी सात टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने इन सात विश्वकप में 33 मैच खेले हैं जो सर्वाधिक हैं। इन मैचों में उन्होंने आठ अर्धशतक की मदद से 847 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 79 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।

    विराट, अश्विन ने खेले हैं चार टी-20 विश्वकप
    टीम इंडिया में शामिल 10 क्रिकेटरों में सात ऐसे हैं जिनका यह तीसरा या उससे ज्यादा विश्व कप (टी-20) होगा। उपकप्तान केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत (Suryakumar Yadav and Rishabh Pant) ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अब तक 2021 का विश्वकप खेले हैं। रोहित के अलावा विराट कोहली (2012, 2014, 2016, 2021) और रविचंद्रन अश्विन ने चार (2012, 2014, 2016, 2021), दिनेश कार्तिक ने तीन (2007, 2009, 2010), भुवनेश्वर कुमार (2014, 2021), जसप्रीत बुमराह (2016, 2021) और हार्दिक पंड्या (2016, 2021) ने दो-दो टी-20 विश्वकप खेले हैं।

    पिछले विश्वकप के नौ क्रिकेटर टीम में हैं शामिल
    ऑस्ट्रेलिया खेलने जा रही भारतीय टीम में नौ क्रिकेटर ऐसे हैं, जो बीते वर्ष यूएई में हुए टी-20 विश्व कप में खेले थे। तब टीम इंडिया सुपर-12 राउंड में ही बाहर हो गई थी। ये क्रिकेटर रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार हैं। श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर पिछले साल भी विश्वकप टीम के स्टैंडबाय में थे, इस बार भी दोनों को स्टैंडबाय में जगह मिली है।

    विराट कोहली का विश्वकप में है 76.81 का औसत
    अब तक टी-20 विश्वकप खेल चुके 10 क्रिकेटरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन विराट कोहली का रहा है। उन्होंने 21 मैचों में 76.81 की औसत से 845 रन बनाए हैं। 89 नाबाद रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित शर्मा 847 रन के साथ उनसे सिर्फ दो रन ही आगे हैं।

    10 क्रिकेटरों के पास है 119 विश्वकप मैचों का अनुभव
    टीम में शामिल 15 में से 10 क्रिकेटरों के पास 119 विश्वकप मैचों का अनुभव है। सर्वाधिक 33 मैच रोहित और सबसे कम चार मैच सूर्यकुमार यादव ने खेले हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भी एक-एक विश्व कप ही खेला है, लेकिन इन दोनों ने मैच पांच-पांच खेले हैं। वहीं, गेंदबाजों में अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बुमराह ने 11 विकेट लिए हैं।

    Share:

    Bihar : 8 साल के बच्चे ने थाने पहुंचकर की मां की शिकायत, जानिए क्‍या है पूरा मामला

    Wed Sep 14 , 2022
    सीतामढ़ी । बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में एक बच्चा (child) अपनी ही मां (mother) की शिकायत (Complaint) लेकर थाने (police station) पहुंच गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. 8 साल का बच्चा जब मां की शिकायत लेकर मासूम नगर थाने पहुंचा तो थोड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved