• img-fluid

    रोहित शर्मा देंगे बड़ी ‘कुर्बानी’, टीम इंडिया के बेहतर भविष्य के लिए उठा सकते हैं ये बड़ा कदम

  • November 22, 2023

    डेस्क: टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा कुछ भी करेंगे. क्रिकेट फील्ड पर तो हाल के दिनों में हमने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया. अब इससे परे भी उन्होंने जो कदम उठाने की सोची है, वो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिहाज से बेहद अहम है. रोहित शर्मा का ये कदम व्हाइट बॉल क्रिकेट को लेकर है, जहां वो टीम इंडिया के लिए एक बड़ी कुर्बानी दे सकते हैं. अपनी इस कुर्बानी को लेकर उन्होंने BCCI के सामने भी अपनी बात रख दी है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है.

    अब आप सोच रहे होंगे कि रोहित शर्मा ऐसी कौन सी कुर्बानी देने वाले हैं, जिससे टीम इंडिया का भला होगा. तो इसका जवाब उस रिपोर्ट में है जो टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से छापी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा T20 क्रिकेट छोड़ने वाले हैं और इस संदर्भ में भारतीय सेलेक्टर्स से उनकी बात हो चुकी है.


    रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने भारतीय सेलेक्टर्स को ये बता दिया है कि वो चाहें तो T20 क्रिकेट में उनसे आगे की सोच सकते हैं. वो नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. उन्हें आजमा सकते हैं. उन्हें इसमें कोई दिक्कत या परेशानी नहीं है. T20 क्रिकेट को लेकर रोहित के इस कदम के बाद सवाल उनके वनडे करियर को लेकर भी है. वनडे का वर्ल्ड कप अब 2027 में है. 36 साल के रोहित की उम्र तब 40 साल की होगी. सवाल है क्या वो उस टूर्नामेंट में खेल सकेंगे? उस पहले 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी है, क्या रोहित वहां खेलेंगे?

    रिपोर्ट के मुताबिक रोहित के साथ भारतीय सेलेक्टर्स की बात 2023 वर्ल्ड कप से पहले हुई थी. उसी दौरान उन्होंने कहा था कि अगर T20 मुकाबलों में उन्हें नहीं चुना जाता है तो इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. बीते एक सालों में सेलेक्टर्स ने नए खिलाड़ियों को काफी मौके दिए हैं. ये भारतीय सेलेक्टर्स की रणनीति रही है. ऐसे में अब जब T20 वर्ल्ड कप 2024 करीब हैं, रोहित उस स्ट्रेटजी को बिगाड़ना नहीं चाहते. अब सवाल ये है कि तो क्या अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप में रोहित नहीं खेलेंगे? क्या उन्होंने अपना आखिरी T20 मैच खेल लिया है? ऐसे सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी है.

    Share:

    बदलने वाली है देश की तस्वीर, 1337 KM का ये कॉरिडोर; बदलेगा इकोनॉमी का कायाकल्प

    Wed Nov 22 , 2023
    नई दिल्ली: मोदी सरकार में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर बहुत काम हुआ है. देश में कई नए एक्सप्रेसवे, इकोनॉमिक जोन तैयार हुए हैं. अब भारत में 1337 किमी का एक ऐसा कॉरिडोर तैयार हो गया है, जो ना सिर्फ देश की तस्वीर बदलेगा, बल्कि इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार को भी कई गुना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved