• img-fluid

    Rohit Sharma 250 छक्के के बाद एक और रिकॉर्ड की ओर, सचिन के साथ लिस्ट में होंगे शामिल

  • July 14, 2022


    नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया. रोहित 76 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस दौरान उन्होंने 250 छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया था. दूसरा वनडे मैच आज होना है.

    रोहित वनडे में भारत की ओर से सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. एमएस धोनी 222 छक्के के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अन्य कोई भारतीय 200 छक्के तक नहीं पहुंच सका है. सचिन तेंदुलकर ने 195 और सौरव गांगुली ने 189 छक्के लगाए हैं.

    रोहित शर्मा यदि आज तीसरे वनडे में 10 चौके लगा देते हैं, तो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 चौके पूरे हो जाएंगे. अब तक सिर्फ 5 ही भारतीय इस मुकाम तक पहुंच सके हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 4076 चौके लगाए हैं. अन्य कोई भारतीय 3 हजार चौके नहीं लगा सका है.


    राहुल द्रविड़ ने 2593, विराट कोहली ने 2362, वीरेंद्र सहवाग ने 2354 और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2004 चौके लगाए हैं. अब रोहित इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी 264 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित के ही नाम है.

    रोहित शर्मा ने 45 टेस्ट में 335 चौके लगाए हैं. 8 शतक लगाया है. वहीं 231 वनडे में 852 चौके जड़े हैं. 29 शतक भी अपने नाम किया है. वे टी20 इंटरनेशनल के 128 मैच में 303 चौके लगा चुके हैं. वे टी20 इंटरनेशल में सबसे अधिक 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

    रोहित शर्मा की नजर बतौर कप्तान इंग्लैंड में लगातार दूसरी सीरीज जीतने पर होगी. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. इससे पहले टीम ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था.

    Share:

    89 पटवारी अब भी नहीं हुए हाईटेक, लैपटॉप ही नहीं खरीदा

    Thu Jul 14 , 2022
    इंदौर।  जिले के 326 पटवारियों (Patwari) में से 89 ने अब भी लैपटॉप(laptop) नहीं लिया है। कई अब भी काम का वही पुराना ढर्रा अपना रहे हैं तो कई हाईटेक(hi-tech) होते हुए लैपटॉप चलाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। भारी बस्ते टांगे हुए गांव-गांव घूमते पटवारियों को राहत दिलाते हुए सरकार ने पटवारियों को हाईटक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved