img-fluid

Rohit Sharma क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से बनाएंगे दूरी, T20 विश्व कप में खलने पर संशय

November 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में हार के बाद बड़ा फैसला (Big decision) लिया है। वह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट टी20 से दूरी बनाएंगे। हिटमैन इस बारे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Chief selector Ajit Agarkar) से बात कर चुके हैं। ऐसे में उनका अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (t20 world cup) में खेलना मुश्किल है। उन्होंने वनडे विश्व कप से ठीक पहले अगरकर के साथ बैठकर टी20 से दूरी बनाने के बारे में बात की थी। रोहित ने पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से इस फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है।


रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (All-rounder Hardik Pandya) ने अधिकांश मैचों में कप्तानी की है। विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक को चोट लगी थी और वह लंबे समय के लिए बाहर हो चुके हैं। ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि वह अगले आईपीएल से वापसी करेंगे। उसके ठीक बाद टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। विश्व कप टीम में शामिल अधिकांश खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में जब केएल राहुल वापसी करेंगे तो वह टी20 फॉर्मेट में कमान संभाल सकते हैं।

‘स्वेच्छा से टी20 फॉर्मेट से दूर रहने की बात कही’
36 साल के रोहित शर्मा ने टी20 में 148 मैच खेले हैं। इस दौरान 139.2 की स्ट्राइक रेट 3853 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 में चार शतक भी लगाए हैं। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ”यह कोई नई बात नहीं है। रोहित ने पिछले एक साल में कोई टी20 मैच नहीं खेला है क्योंकि उनका ध्यान वनडे विश्व कप पर था। इस संबंध में उन्होंने चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ व्यापक चर्चा की थी। उन्होंने स्वेच्छा से टी20 फॉर्मेट से दूर रहने की बात कही है। यह पूरी तरह से रोहित का फैसला है।”

वापसी भी कर सकते हैं हिटमैन
रोहित शर्मा के अलावा भारत के पास टी20 में ओपनिंग के लिए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ का विकल्प है। इन चारों खिलाड़ियों ने आईपीएल में पिछले कुछ सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर ये युवा खिलाड़ी आगामी टी20 मैचों में खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो रोहित शर्मा वापसी के बारे में सोच सकते हैं। उनसे बीसीसीआई के अधिकारी वापसी के लिए कह सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट पर रोहित का ध्यान
रोहित 36 साल के हो चुके हैं और उनके लिए हर साल भारत के लिए तीन प्रारूप और आईपीएल में खेलना असंभव होगा। दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच खेले जाने वाले सात टेस्ट पर उनका ध्यान ज्यादा है। उनके पास अभी भी 2025 में भारत को एक और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ले जाने का मौका है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पिछली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई थी। रोहित की नजर अगली बार इसे जीतने पर है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोटेट होंगे बुमराह और शमी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे। हालांकि, अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच सप्ताह में पांच टेस्ट होने के कारण सीरीज के दौरान इन खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकता है। पीठ के निचले हिस्से में तनाव के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लंबे समय तक ब्रेक लेने के बाद बुमराह की टेस्ट क्रिकेट खेलने की क्षमता पर सवालिया निशान हैं, लेकिन मामले की जानकारी रखने वालों ने कहा कि गुजरात का यह खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह टी20 विश्व कप में भी खेलेंगे।

Share:

इमरान खान कर रहे नवाज शरीफ की तरह विदेश भागने की तैयारी, रोकने में जुटी पाक सरकार

Thu Nov 23 , 2023
इस्लामाबाद (islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) की अंतरिम सरकार ने बुधवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और 28 अन्य लोगों के नाम देश से भागने से रोकने के लिए निकास नियंत्रण सूची (ईसीएल) में रखने की सिफारिश की। सरकार ने भ्रष्टाचार (Corruption) के एक मामले में उनकी कथित संलिप्तता का हवाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved