नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का आगाज इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होगा. आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ था. उसके बाद से अभी तक इसमें कई रिकॉर्ड बने. युवराज सिंह ने जहां एक ओवर में छह छक्के जड़े वहीं क्रिस गेल पहले सेंचुरियन बने. टी20 वर्ल्ड के आठवें एडिशन में कई रिकॉर्ड का टूटना लगभग तय है.
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार हिस्सा लिया था. तब भारतीय टीम ने फाइनल ओवर में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. साल 2022 के एडिशन में रोहित बल्ले से धमाल मचा सकते हैं. रोहित के पास पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है. रोहित टी20 वर्ल्ड कप में तीन छक्के जड़ते ही युवी से आगे निकल जाएंगे. युवराज टी20 वर्ल्ड कप में 33 सिक्स जड़ चुके हैं. यह किसी भारतीय का सर्वाधिक सिक्स है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी युवराज सिंह से ज्यादा पीछे नहीं हैं. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अभी तक कुल 20 छक्के जड़ चुके हैं. विराट ने हाल में एशिया कप सुपर फोर में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद सेंचुरी जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया में युवराज के इस रिकॉर्ड को या तो तोड़ सकते हैं या उनके बेहद नजदीक पहुंच सकते हैं.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं. जयवर्धने के नाम 31 मैचों में 1016 रन दर्ज हैं. दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने साल 2007 से 2014 तक के टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया. उनके नाम एक शतक और छह अर्धशतक दर्ज हैं. इस दौरान जयवर्धने का स्ट्राइक रेट 134 से ज्यादा का रहा.
माहेला जयवर्धन ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था. हालांकि उनका यह रिकॉर्ड अभी भी अटूट है. आगामी वर्ल्ड कप में जयवर्धने के इस रिकॉर्ड को कई बल्लेबाज तोड़ सकते हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं जबकि तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. गेल के नाम 965 रन दर्ज है जबकि रोहित शर्मा 847 रन जुटा चुके हैं. विराट कोहली के नाम 845 रन दर्ज है वहीं डेविड वॉर्नर 762 रन बना चुके हैं.
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga ) टी20 वर्ल्डकप में बतौर पेसर 38 रन ले चुके हैं. यह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में किसी पेसर का सर्वाधिक विकेट है. मलिंगा ने 31 मैचों में 7.43 की इकोनॉमी से ये शिकार किए हैं. उन्होंने साल 2007 से 2014 तक श्रीलंका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है. स्टार्क को मलिंगा को पीछे छोड़ने के लिए 15 विकेट की जरूर है. उन्होंने अभी तक कुल 24 विकेट निकाले हैं. न्यूजीलैंड के अनुभवी पेसर टिम साउदी (Tim Southee) 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. मिचेल स्टार्क साल 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
श्रीलंका के दिग्गज ओपनर तिलकरत्ने दिलशान (Tilakratne Dilshan) के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है. दिलशान ने 2007 से लेकर 2016 तक 35 मैच खेले. वह अभी भी अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखे हुए हैं. दिलशान के इस रिकॉर्ड को पाकिस्तान के अनुभवी शोएब मलिक (Shoaib Malik) तोड़ सकते हैं. शोएब मलिक टी20 वर्ल्ड कप में 34 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्हें दिलशान को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ दो मैच की जरूरत है.
शोएब मलिक को यदि पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना जाता है तो, निश्चिततौर पर वह तिलकरत्ने दिलशान से आगे निकल जाएंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल उनके चयन को लेकर है. इस दौड़ में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विंडीज के पावर हिटर क्रिस गेल (Chris Gayle) शामिल हैं जिन्होंने एक समान 33 मैच खेले हैं.
श्रीलंकाई दिग्गज माहेला जयवर्धने के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के साथ साथ सबसे ज्यादा चौके उड़ाने का भी रिकॉर्ड है. जयवर्धने 31 मैचों में 111 चौके जड़ चुके हैं. पिछले सात साल से जयवर्धने का यह रिकॉर्ड अटूट है. माहेला जयवर्धने के इस रिकॉर्ड को कई बल्लेबाज तोड़ सकते हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का है जिन्होंने अभी तक गेंद को 80 बार बाउंड्री के दर्शन कराए हैं वहीं डेविड वॉर्नर भी टी20 वर्ल्ड कप में 80 चौके जड़ चुके हैं. क्रिस गेल और विराट कोहली के नाम 78-78 छक्के दर्ज हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved