मुंबई। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) अब भारत के नए वनडे कप्तान (ODI Captain) होंगे। टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के बाद भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को यह जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद विराट कोहली(Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रोहित शर्मा(Rohit Sharma) तीन वनडे मैच की सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे।
टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रोहित
रोहित को वनडे टीम की कप्तानी देने के साथ ही टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। इससे पहले अजिंक्य रहाणे भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने पहले मैच में भारत की कप्तानी की थी। हालांकि पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म अच्छा नहीं था। वहीं रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इसी वजह से रहाणे की जगह रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रोहित ने अब तक 10 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है। इनमें से आठ मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved