लॉडरहिल (फ्लोरिडा)। भारतीय टीम (Indian team) ने विंडीज को चौथे टी20 मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 59 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों टीमों के बीच पांचवां एवं आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल (Lauderhill of Florida) में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में ही 7 अगस्त (रविवार) को खेला जा रहा है.
पांचवें ओवर में हुआ वाकया
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकेटकीपिंग करने का एक अलग अंदाज है और वह विकेट के पीछे गेंदबाजों को मजेदार सलाह देते दिखाई देते है. चौथे टी20 मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत विकेटकीपिंग को लेकर ही सुर्खियों में रहे. ऋषभ पंत ने विंडीज की पारी के दौरान कुछ ऐसी हरकत की जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा और वह पंत पर चिल्ला पड़े. यह वाकया पारी के 5वें ओवर में हुआ.
Rishabh Pant 🤣🤣🤣@RishabhPant17
pic.twitter.com/mtXoIOqgYa— Swaroop𝕏 (@MrDoomist) August 7, 2022
रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने चौथे टी20 में 33 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान रोहित ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. एक रिकॉर्ड ये रहा कि रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन भी पूरे कर लिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved