• img-fluid

    बयान: रोहित शर्मा ने बताया, आईपीएल और भारत के लिए खेलने में क्या है अंतर

  • December 10, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिेकेट टीम के सीमित प्रारूप के नए कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल औप टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलना काफी अंतर है। हिटमैन आईपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं।

    वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस को अब तक पांच बार खिताब जिता चुके हैं।  हाल ही में बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाया है। इससे पहले टी-20 विश्व के बाद विराट द्वारा टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का भी कप्तान बनाया गया था।

    आईपीएल में एक खिलाड़ी को मिलते हैं कम से कम 14  मैच
    एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा खिलाड़ियों के पास आईपीएल खेलने के लिए पूरा एक सीजन होता है, प्लेयर यह सोचकर निश्चिंत हो सकते हैं कि उन्हें कम से कम 13-14 मैचों में खेलने का अवसर मिलेगा। वहीं, जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलते हैं तो बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है, आपका कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन टीम से बाहर कर सकता है।


    क्रिकेट इतिहासकार बोरिया मजूमदार ने जब उनसे पूछा कि आईपीएल और एशिया कप जीतना एक जैसा है, लेकिन क्या आप खुद को विश्व कप ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं। इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, मुझे पता नहीं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर आप बिलकुल विश्व कप जीतना चाहते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप जीतने लिए हमें काफी काम करना होगा, सबको मेहनत करनी होगी और अपनी भमिका को अच्छी तरह से निभाना होगा। 

    आईपीएल और भारत के लिए खिलाड़ियों की भूमिका  अलग
    बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने आगे कहा, जब आप आईपीएल में खेलते हैं तो खिलाड़ियों की भूमिका अलग होती है, वहीं जब आप भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं तो उनका रोल अलग होता है। मैं मानता हूं कि आईपीएल बहुत अच्छा है, लेकिन उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, जब आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो इस पर ज्यादा ध्यान देना होता है, आईपीएल में आपको 13-14 मैच मिलते हैं और आपको पता है कि टीम से ड्रॉप नहीं होना है, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए आपके ऊपर पहली गेंद से दबाव होता है, और दो तीन मैचों में अगर आपका प्रदर्शन खराब रहा तो टीम से बाहर भी हो सकते हैं।

    Share:

    अब मरीज चलते- फिरते खुद कर सकेंगे अपना खून साफ

    Fri Dec 10 , 2021
    विदेशो की तरह अब इंदौर भी में नई मेडिकल तकनीक का इस्तेमाल 4 घण्टे बेड पर लेटने की बजाय सारे कामकाज करते हुए मरीज खुद कर सकेगा डॉयलिसिस इंदौर ।  अब हर महीने डायलिसिस (dialysis) करवाने वाले जरूरतमंद मरीज, बिना डायलिसिस मशीन व बिना डाक्टर, बिना टेक्निशियन के स्वयं अपना खुद का डायलिसिस कर सकेंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved